रायपुर: 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें फेल हुए स्टूडेंट्स कैसे हो सकेंगे फिर से पास.. | CG 10th-12th supplementary exam results declared

रायपुर: 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें फेल हुए स्टूडेंट्स कैसे हो सकेंगे फिर से पास..

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2023 / 09:52 PM IST
,
Published Date: August 8, 2023 9:52 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। मंगलवार को रिजल्ट घोषित किये गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक, 12वीं की पूरक परीक्षा में 21 हजार, 10वीं में 24 हजार स्टूडेंट फेल हुए। (CG 10th-12th supplementary exam results declared) हाई स्कूल परीक्षा (10वीं) में 31563 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मगर परीक्षा देने 30664 ही पहुंचे। इनमें से 6213 पास हो पाए। लगभग 20.27% रिजल्ट रहा।

हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (12वीं) में 28209 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 7115 पास हुए, यानी करीब 25.24% स्टूडेंट ही पास हो पाए। बाकी सभी छात्र इस परीक्षा में फेल हो गए हैं। रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट http://cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है।

ये है संवर रहे सुकमा की कहानी.. कोर्रा गाँव का गंगाराम बनेगा डॉक्टर.. पिता छोटे किसान तो माँ बीनती है महुआ-हर्रा..

जो फेल हो गए उनके लिए ये ऑप्शन

पूरक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। इन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। इसे अवसर परीक्षा कहा जाता है। यह स्टूडेंट्स जिन विषयों में फेल हुए हैं, (CG 10th-12th supplementary exam results declared) अगले साल अगस्त-सिंतबर माह में फिर से उन्हीं विषयों की परीक्षा देंगे। इसके लिए अलग से टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें