Tax Revenue Transfer to States: केंद्र ने भरी राज्यों की झोली.. किया 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण.. छग के हिस्से आया 6 हजार करोड़ से ज्यादा, CM साय ने जताया आभार

Central Government transferred tax revenue to the states वित्‍त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्‍व हस्तांतरण जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 06:56 PM IST

Central Government transferred tax revenue to the states: रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को राज्‍यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्‍व हस्‍तांरित किया है। राज्‍यों को जारी की गई इस राशि में अक्टूबर में देय नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त भी जारी की गई है।

Indore Ice Garba: 8 डिग्री टेम्परेचर में की गई शक्ति की भक्ति आराधना, स्नो हाउस के अंदर बालिकाओं के ग्रुप ने खेला गरबा 

वित्‍त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर राजस्‍व हस्तांतरण जारी किया है। इस राशि में अक्‍टूबर माह की सामान्य नियमित किस्त 89,086.50 करोड़ रुपये के अलावा अग्रिम किस्त भी शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को यह अग्रिम किस्त पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उनके विकास और कल्याण संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए जारी की गई है।

सीएम से ने जताया आभार

Central Government transferred tax revenue to the states: राजस्व कर हस्तांतरण में छत्तीसगढ़ को छ हजार करोड़ रूपये हस्तांतरित किये गया है। इसपर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार। त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है। निश्चित ही इस राशि से वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।”

Vaishno Devi Mandir Flower Decoration: 500 क्विंटल फूलों से सजा मां वैष्ण देवी का दरबार, खूबसूरत सजावट देख आकर्षित हुए श्रद्धालु 

देखें किस राज्य के हिस्से कितनी राशि:

-आंध्र प्रदेश 7,211 करोड़ रुपये

-अरुणाचल प्रदेश 3,131 करोड़ रुपये

-असम 5,573 करोड़ रुपये

-बिहार 17,921 करोड़ रुपये

-छत्तीसगढ़ 6,070 करोड़ रुपये

-गोवा 688 करोड़ रुपये

-गुजरात 6,197 करोड़ रुपये

-हरियाणा 1,947 करोड़ रुपये

-हिमाचल प्रदेश 1,479 करोड़ रुपये

-झारखंड 5,892 करोड़ रुपये

-कर्नाटक 6,498 करोड़ रुपये

-केरल 3,430 करोड़ रुपये

-मध्य प्रदेश 13,987 करोड़ रुपये

-महाराष्ट्र 11,255 करोड़ रुपये

-मणिपुर 1,276 करोड़ रुपये

-मेघालय 1,367 करोड़ रुपये

-मिजोरम 891 करोड़ रुपये

-नागालैंड 1,014 करोड़ रुपये

-ओडिशा 8,068 करोड़ रुपये

-पंजाब 3,220 करोड़ रुपये

-राजस्थान 10,737 करोड़ रुपये

-सिक्किम 691 करोड़ रुपये

-तमिलनाडु 7,268 करोड़ रुपये

-तेलंगाना 3,745 करोड़ रुपये

-त्रिपुरा 1,261 करोड़ रुपये

-उत्तर प्रदेश 31,962 करोड़ रुपये

-उत्तराखंड 1,992 करोड़ रुपये

-पश्चिम बंगाल को 13,404 करोड़ रुपये

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो