Cattle got sick after eating garbage and plastic : रायपुर। नवा रायपुर से एक बड़ी और एक्सक्लूसिव खबर सामने आई है। जहां नवा रायपुर में 30 से ज्यादा गांवों की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवा मितान कार्यक्रम के दौरान कचरे फेंके गए थे। मुक्तांगन परिसर के बाहर अभी भी कचरा फैला हुआ है। अभी भी बड़ी संख्या में मवेशी प्लास्टिक कचरे के बीच खाना खा रहे हैं। कचरा नहीं हटने से खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बड़ी संख्या में आसपास बीमार मवेशी जमा हैं।
दरअसल, राजधानी रायपुर में हाल में राजिव युवा मितान सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। लेकिन कार्यक्रम के बाद ये बात सामने आई कि जिस कंपनी को कार्यक्रम के दौरान खाने का ठेका दिया गया था, उसने बड़ी लापरवाही की है।
कंपनी ने हजारों पैकेट खाना बिना बांटे ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि खाना दो दिन पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया था। चुनावी साल में अब ये मामला तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने अरोप लगाते हुए कहा है कि खराब खाना खाकर 30 से ज्यादा गायों की मौत हो गई।