रायपुर: threatening Shahrukh Khan by Raipur youthअभिनेता शाहरुख खान को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में संदेही युवक फैजान खान ने बड़ा खुलासा किया है। उसने कहा है कि बीते 2 नवंबर को उसका मोबाइल चोरी हो चुका था। इसकी शिकायत मैने पुलिस को 4 नवंबर को लिखित में की थी। मोबाइल किसने चोरी किया शाहरुख को किसने धमकी दी मुझे नहीं पता।
इसके साथ ही फैजान खान ने बताया कि उसने शाहरुख खान के नाम से पूर्व में शिकायत की थी। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में हिरण को मारने और खाने की बात कही थी, शाहरुख के लिए वीडियो भी बनाया था, मुंबई कमिश्नर और Sp को शिकायत की थी। बिश्नोई समाज के लोग मेरे दोस्त हैं इसलिए मैंने शिकायत की थी। शाहरुख खान के डायलॉग से बिश्नोई समाज और मुसलमान समाज में दूरियां बढ़ेंगी। हो सकता है साजिश के तहत मोबाइल चोरी किया गया हो।
उसने कहा कि 15 दिन पहले अंजाम फिल्म को लेकर मुंबई पुलिस बांद्रा पुलिस में शिकायत की थी। राजस्थान के अलवर से हूं, हिरण मार कर खाने वाली बात को लेकर नाराजगी थी। इसे लेकर मुंबई और राजस्थान पुलिस दोनों से विधिपूर्वक शिकायत की थी।
फैजान खान ने आगे बताया कि अभिनेता शाहरुख खान को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दो घंटे पूछताछ की है। 14 नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस ने बुलाया है। मुझे लगता है इसके पीछे कोई षडयंत्र है। शायद मेरी शिकायत के चलते मुझसे किसी ने बदला लिया है।
बता दें कि मोबाइल नंबर 42 वर्षीय फैजान रिजवान खान के नाम से जारी है। संदेही फैजान खान पेशे से वकील है, संदेही का कहना है कि 2 नवंबर को मोबाइल गुम हुआ था, जबकि 5 नवंबर को 8 बजे धमकी दी गई थी। उसने कहा कि मुझे कॉन्सपिरेसी का शिकार बनाया गया है।
Love Crusade in CG: ‘गांव के 36 में से 29…
3 hours ago