रायपुर । एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी आज अपनी मांग को लेकर राजधानी में जुटेंगे। अभ्यार्थी अपनी प्रमुख मांगो को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने का प्लान बना रहे है। चयनित प्रतिभागी पिछले 5 महीने से प्रारंभिक परीक्षा के इंतजार में है। जिसके बाद वे सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तिथि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे है।
आपको बता दें कि 6 नवंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद से ही परीक्षार्थी नई तिथि का इंतजार कर रहे है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया। व्यापम ने परीक्षा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया था। लेकन अभी तक परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की गई है। जिसके कारण परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन करने की ठानी है।
Follow us on your favorite platform: