Bulldozer ran on liquor worth 2.5 crores in chhattisgarh

Bulldozer ran on liquor: ढाई करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, करीब 80 हजार लीटर शराब स्वाहा

Bulldozer ran on liquor worth 2.5 crores in chhattisgarh: एडिशनल एसपी ने बताया कि वर्ष 2013 से लेकर 2024 के दौरान ऐसे प्रकरण जो न्यायालय से फैसला होने के बाद जिला दंडाधिकारी, आबकारी और पर्यावरण विभाग की NOC के बाद नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2024 / 11:05 PM IST
,
Published Date: November 21, 2024 11:05 pm IST

रायपुर/बलौदाबाजार/महासमुंद। Bulldozer ran on liquor worth 2.5 crores in chhattisgarh: रायपुर रेंज में आज जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।रेंज के तीनों जिलों में करीब 80 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की गई है। बताया जा रहा है कि करीब ढाई करोड़ रुपये के कीमत की बड़ी मात्रा में जब्त शराब को नष्ट किया गया है।

रायपुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर, राजधानी पुलिस ने 33,532 लीटर अवैध शराब नष्ट की, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई के दौरान एसएसपी संतोष सिंह, एडीएम देवेंद्र पटेल समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

read more: सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच के आदेश दिए

महासमुंद में 48 लाख से अधिक कीमत की शराब नष्ट

Bulldozer ran on liquor worth 2.5 crores in chhattisgarh: महासमुंद के परसदा पुलिस लाइन में 48 लाख 63 हजार 950 रुपये कीमत की 12 हजार 117 लीटर शराब पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया। यह सभी शराब जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था। महासमुंद पुलिस ने सिटी कोतवाली सहित 11 थानों में साल 2013 से लेकर अबतक 786 प्रकरणों में न्यायालय से फैसला होने के बाद, जिसकी अपील अवधि समाप्त हो चुकी है। ऐसे देशी, अंग्रेजी के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र और पंजाब की भी देशी शराब को नष्ट किया गया है।

आपको बता दें कि कोमाखान थाना क्षेत्र के 27 मामलों में 190.125 लीटर शराब, पिथौरा के 55 प्रकरण 802. 66 लीटर, महासमुंद 180 प्रकरण में 898 लीटर, तुमगांव 89 प्रकरण में 356. 495 लीटर, खल्लारी 70 प्रकरण में 1089. 600, बागबाहरा 52 प्रकरण में 885. 520, तेंदूकोना 22 प्रकरण में 148.120, पटेवा 195 प्रकरण में 1804, सांकरा 66 प्रकरण में 790.580, बसना 29 प्रकरण 1694. 840 और सिंघोड़ा में एक प्रकरण 3456 लीटर शराब को नष्ट किया गया।

एडिशनल एसपी ने बताया कि वर्ष 2013 से लेकर 2024 के दौरान ऐसे प्रकरण जो न्यायालय से फैसला होने के बाद जिला दंडाधिकारी, आबकारी और पर्यावरण विभाग की NOC के बाद नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है।

बलौदाबाजार में 34 हजार लीटर अवैध शराब स्वाहा

बलौदाबाजार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने दाहोद स्थित पुलिस लाइन के पीछे खुले मैदान में करीब 34 हजार लीटर अवैध शराब का नष्टीकरण किया। यह कदम जिला कलेक्टर के निर्देश पर उठाया गया, क्योंकि थानों में जब्त शराब रखने के लिए अब जगह नहीं बची थी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि यह शराब पिछले 10-12 वर्षों में जिले में अवैध शराब के मामलों में जब्त की गई थी। नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। पुलिस ने न्यायालय से विधिवत परमिशन लेकर यह कार्रवाई की है। इस नष्टीकरण में 1934 प्रकरणों में जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया। इससे पहले मई माह में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।

read more:  UP Advocate Arrested: लुटेरों का केस लड़ते-लड़ते खुद ही लुटेरे बन गए वकील साहब, गैंग बनाकर देते थे वारदातों को अंजाम, वजह जानकर हैरान हुए लोग