Gudhiyari Fire News: भिलाई। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी और कोटा इलाके में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास स्थित विद्युत सब डिवीजन के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। उसके बाद यह आग भीषण रूप ले ली है। फायर ब्रिगेड की चार टीमें आग बुझाने पर डटी हुई है । इसी बीच आग पर काबू पाने के लिए भिलाई स्टील प्लांट की 2 गाड़ियां रायपुर के लिए रवाना की गई है।
बता दें कि फोम और केमिकल से भरी BSP की दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी रवाना की गई है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड द्वारा 15 टैंकर पानी डाला जा चुका हैं। भीषण आग के सामने सभी प्रयास विफल हो गए हैं। आग पर काबू पाना मुश्किल दिख रहा है। बता दें कि ट्रांसफार्मर में डालने वाले तेल के सकड़ों ड्रम यहां रखे थे, उसमे आग लगने से तेजी से आग फैली है। वहीं, गुढियारी इलाके में धुंए के कारण आसमान पर काफी दूर तक काई बादल छाए हुए हैं।
बता दें कि यह राजधानी का सघन इलाका है घनी बस्तियां हैं जिसके कारण एक बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है। राहत एवं बचाव के लिए कर्मचारी और पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इस इलाके के कई पेड़ आग की चपेट में आ गए हैं।