रायपुर। BJP government will never be formed in Chhattisgarh! : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा ने चुनाव जितने के लिए अपनी कमर कास ली है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार भाजपा की कमियों को गिनवा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ही BJP को जितने नहीं देगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि BJP आई तो किसानों को लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि BJP छग में गलती से भी नहीं आएगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP कार्यकर्ताओं के 2023-24 का लक्ष्य मिलने पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP छग में गलती से भी नहीं आएगी। BJP कार्यकर्ता ही BJP को जीतने नहीं देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कामों की तारीफ PM मोदी ने भी की है। छत्तीसगढ़ के BJP नेता हल्ला करते हैं। सीएम बघेल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि BJP नेता घड़ियाली आंसू ना बहाए।
BJP government will never be formed in Chhattisgarh! : इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने हिंदू राज्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में अविमुक्तेश्वरानंद के बयान ‘हमें हिंदू नहीं रामराज्य चाहिए’ को लेकर कहा कि रामराज्य की बात शंकराचार्य ने सही कही है। हिंदू राष्ट्र की मांग केंद्र सरकार से करें। जब अच्छा होता है तो उसे रामराज्य कहते है। रामराज्य की परिकल्पना महात्मा गांधी ने की थी। आगे उन्होंने कहा कि छग सरकार भी रामराज्य की दिशा में काम कर रही है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बजट का आकार बढ़ा, 805 करोड़…
2 hours ago