BJP on Bhupesh Baghel: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासियों की मौत के बाद सियासत में बवाल मच गया है। पहाड़ों में रहने वाली बैगा जनजाति के बस्तियों में डायरिया फैला हुआ है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में बैगा आदिवासी और आदिवासियों की मौत के मामले में साय सरकार के खिलाफ बयान बाजी करने पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ खोला मोर्चा है।
सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि झूठ और फरेब की राजनीति ने आपको कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है जी, अब भी बाज आइए और किसान व आदिवासी बच्चों पर अपनी राजनीतिक रोटी सीखना बंद कीजिए। भूपेश बघेल ने साय सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए लिखा कि मात्र 3 वर्ष में आदिवासी क्षेत्र के 25 हजार से अधिक बच्चे इलाज अभाव में मर गए थे और आपके कान पर क्यों तक नहीं रेंगी थी? आज आप झूठ लिखकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।
https://x.com/BJP4CGState/status/1812421934233047493
BJP on Bhupesh Baghel: दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बैगा आदिवासियों से मिलकर कहा था कि यह राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं। पिछड़े विशेष जनजाति में आते हैं। इनका तो खास ध्यान दिया जाना चाहिए। यहां ना तो दवाइयां ना सही इलाज मिल पा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में सरकार की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। उन्होंने इस मामले को विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने की बात कही थी।
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
13 hours ago