Sanjay Srivastava on train cancel

Sanjay Srivastava on train cancel: ‘पहले बंद पड़ी सिटी बस तो..’ मंत्री अमरजीत भगत के ट्रेन रद्द वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता का पलटवार

Sanjay Srivastava on train cancel: 'पहले बंद पड़ी सिटी बस तो..' मंत्री अमरजीत भगत के ट्रेन रद्द वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता का पलटवार

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2023 / 12:08 PM IST
,
Published Date: November 28, 2023 12:08 pm IST

Sanjay Srivastava on train cancel: रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें के रद्द हो रहे मामले में आए दिन नई नई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच मंत्री अमरजीत भगत के ट्रेन रद्द वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार किया है। संजय श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य सरकार के लिए समय निकल गया है, रेलवे पर राजनीति बहुत हो चुकी है। कुछ टेक्निकल या डेवलपमेंट और गुड्स सप्लाई की वजह से भी ट्रेनें रद्द हो रही हैं। कोई भी सरकार नहीं चाहती कि ट्रांसपोर्टेशन रोका जाए। राज्य सरकार कोविड की वजह से बंद पड़ी सिटी बसों को अभी तक चालू नहीं कर सकी, वे पहले उस पर बात करें।

Read More: Naxalites decree for PG college: नक्सलियों ने पीजी कॉलेज के लिए जारी किया फरमान, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लिखी ये बातें 

दरअसल, लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि इस देश के हुकूमत में भाजपा जब से आई तब से लोगों का दुर्भाग्य शुरू हो गया। पहले ट्रेन चलाने, उद्घाटन की होड़ मची रहती थी, अब कितने ट्रेन कैंसिल होंगे इसकी होड़ लगी रहती। पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है। अडानी अंबानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

Read More: December Vrat Festival 2023 List: दिसंबर माह में पड़ेगे ये व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट 

वहीं, आरक्षण विधेयक पर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि देश संविधान से साथ चलता हैं। राज्यपाल का विषय संवैधानिक है। मुझे जहां तक जानकारी हैं, कि राज्यपाल ने राज्य सरकार से प्रश्न कर जवाब मांगे थे, जिसका जवाब उन्हे नहीं मिला। राज्यपाल जानकर होते है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैं हर चीज का निराकरण जल्द होना चाहिए। उत्तर नहीं आने की वजह से देरी हो रही हैं। फिलहाल अमरजीत भगत सीतापुर की चिंता करें।

Read More: Jaggery Benefits: सर्दियों में शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है गुड, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे 

निर्वाचन आयोग को लेकर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि अमरजीत भगत मंत्री हैं। वे भाजपा कांग्रेस से ऊपर उठकर बात करें। कोई किसी के दबाव में कार्रवाई नहीं करता। हमने भी शिकायत की हैं, चाहते हैं कार्रवाई हो। जहां हार दिखती है वहीं, कांग्रेस ईवीएम मशीन और चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ती हैं। वहीं, बीजेपी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होगी तो कांग्रेस पार्टी को तकलीफ होगी। संवैधानिक और प्रशासनिक व्यस्थाएं हैं कोई कब्जा नहीं कर सकता। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि अजय चंद्राकर ने व्यंगात्मक टिप्पणी की हैं। कांग्रेस ने 5 सालों तक अवैध कब्जा किया। सरकारी भवन, जमीनों पर कब्जा किया। इसलिए उन्होंने कहा कि हार के बाद कांग्रेस कब्जा कर सकती हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers