गलत प्रचार सामाग्री बांट रही भाजपा! युवाओं को लगाना चाहती है नशे और जुए की लत, PCC चीफ ने क्यों कही ये बात...जानें |

गलत प्रचार सामाग्री बांट रही भाजपा! युवाओं को लगाना चाहती है नशे और जुए की लत, PCC चीफ ने क्यों कही ये बात…जानें

Raipur south assembly by poll:

Edited By :   Modified Date:  November 9, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : November 9, 2024/8:28 pm IST

रायपुर: Raipur south assembly by poll 2024 पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि भाजपा युवाओं को नशे के साथ साथ जुएं की लत लगाना चाहती है। इसलिए चुनाव प्रचार सामग्री के रूप में सिल्वर कोटेड ताश की पत्ती बांट रही है । दक्षिण के मतदाता इस बात को समझ गए हैं, इसलिए वहां के मतदाता अपने बच्चों को बचाने के लिए कांग्रेस के साथ दे रहे हैं ।

रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के बीच में बयानबाजी भी तेज होती जा रही है । पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर कसा तंज कसते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा गलत प्रचार सामग्री बांट रही है। जिससे युवा नशे का शिकार हो रहे हैं।

read more: उत्तर प्रदेश: फिरौती के लिए बंधक बनाए गये व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

Raipur south assembly by poll 2024 गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में शनिवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तीन जनसभाओं को संबोधित किया । पूर्व सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले चंगोराभाटा में सभा को संबोधित किया ।उसके बाद कुशालपूर और शाम को श्यामनगर इलाके में जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जनता से कहा की 35 साल पहले एक बेटे को नेता बनाया गया था। आज फिर से एक बेटा चुनावी मैदान में है।

read more: Kondagaon Route Divert: आज रात से केशकाल घाट पर थम जाएगा वाहनों का आवागमन, 25 नवंबर तक इस रास्ते से पार होंगे वाहन, देखें रूट प्लान

उन्होने जनता से अपील की आकाश शर्मा को वोट देकर उसे एक नेता बनाए, जो आप सभी का काम कर सके । इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा की जनता ने इस बार अपना मन बना लिया है और वो कांग्रेस के साथ है । बृजमोहन अग्रवाल की चुनौती पर बोलते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा की चुनाव बृ़जमोहन अग्रवाल नहीं लड़ रहे हैं, इसलिए उन्हे अहंकार नहीं रखना चाहिए ।

read more: मुंबई: दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की, चार लोग गिरफ्तार