CG Congress PC: 'कहने भर का विष्णु का सुशासन, काट कर दे रहे महतारियों का पैसा'... कांग्रेस के 3 दिग्गजों ने एक साथ सरकार पर बोला हमला |CG Congress PC

CG Congress PC: ‘कहने भर का विष्णु का सुशासन, काट कर दे रहे महतारियों का पैसा’… कांग्रेस के 3 दिग्गजों ने एक साथ सरकार पर बोला हमला

CG Congress PC: 'कहने भर का विष्णु का सुशासन, काट कर दे रहे महतारियों का पैसा'... कांग्रेस के 3 दिग्गजों ने एक साथ सरकार पर बोला हमला

Edited By :   Modified Date:  July 27, 2024 / 02:57 PM IST, Published Date : July 27, 2024/2:57 pm IST

CG Congress PC: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के समापन के बाद आज कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ ने सरकार पर जमकर हमला बोला। भूपेश बघेल ने कहा कि 7 महीने में बीजेपी की सरकार असफल साबित हुई है। महतारी वंदन योजना का पैसा काट काट कर दिया जा रहा है। Cm विष्णुदेव साय का सुशासन कहने भर का है।

Read More: CM Mamata Banerjee Exposed: ‘नीति आयोग की बैठक में मुझे बोलने नहीं दिया, माइक बंद कर दिया गया’ PIB ने ममता बेनर्जी को कर दिया बेनकाब

पीसी में कहा गया कि PM आवास का एक मकान सेंसन नहीं हुआ है। सरकार पूरी तरह विफल है। आम जनता के साथ मिलकर हमनें जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाया है। विष्णुदेव साय सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है।7 महीने में रेत माफिया, गांजा, ड्रग, गौ तस्कर सक्रिय हो गए हैं। अपराधी प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं। कारोबारियों के घर पर गोलियां चलाई जा रही हैं। कांग्रेस ने पीसी में कहा कि बलौदा बाजार की घटना सरकार के माथे पर कलंक है। भूपेश बघेल ने कहा कि जिलों में छात्रावास में मलेरिया और उल्टी दस्त से मौत हो रही है। Cm विष्णुदेव साय के जिले में छात्रों की मौत हो रही है।  TB की दवाई नहीं मिल रही है। भारत सरकार से सिर्फ 90 हजार दवाई की अनुमति ली है। ऐसे में कैसे व्यवस्था सुधरेगी। हमारे विधायक साथियों ने सभी मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया है।

Read More: Mansukh Mandaviya Press Conference: नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी मोदी सरकार, भारत के चार स्‍तंभों को किया तैयार, जानें केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से और क्या कहा? 

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीसी में कहा कि नक्सली घटना में भरमार बंदूक रख देते हैं और ग्रामीणों को नक्सली घोषित कर देते हैं। जिनके पास AK 47, लॉन्चर है, में बंदूकें है वो भरमार का उपयोग क्यों करेंगे। क्या सरकार ने भरमार बंदूक की जांच कराई की वो चलती है या नहीं? आम लोगों को नक्सली साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। चरणदास महंत ने  कहा कि 5 दिन में चार स्थगन प्रस्ताव में चर्चा करना बड़ी कामयाबी है। पहले सत्र में 1 ही प्रस्ताव लिया जाता था। छोटा सत्र होने के बावजूद हमारे 35 विधायकों ने शसक्त भूमिका निभाई। कानून व्यवस्था, बलौदा बाजार की घटना, किसानो के मुद्दों को अच्छे से उठाया।

Read More: Allahabad HC on Rape case: ‘विश्वास करने लायक नहीं है आपके आरोप’ रेप पीड़िता की याचिका खारिज कर हाईकोर्ट ने आरोपी को दे दी जमानत

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, पिछले पांच दिनों में हमनें सदम के अंदर और सड़क पर जनता की लड़ाई लड़ी । बिगड़ती कानून व्यवस्था पर हमनें विधानसभा घेराव किया है। सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। सभी दिशाओं में रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गाड़ियां रोकी गई, इसके बावजूद 5 हजार गाड़ियों में भर कर कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी में पहुंचे। पुलिस की किलेबंदी के के बाद भी 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और आम लोग घेराव में पहुंचे, इससे साफ है जनता भी कानून व्यवस्था से त्रस्त है।

Read More: Indradev Maharaj Katha: ‘अरे जाकर ब्लाउज खोलकर देख ले, ये सीता…’ रामलीला के पात्रों पर कथावाचक ने की शर्मनाक टिप्पणी 

CG Congress PC: दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस ने मलेरिया, डायरिया को लेकर जो काम किया उसे इस सरकार ने खराब कर दिया है। हमनें जो दवा खरीदी थी उसका नई सरकार उपयोग नहीं कर रही है। मलेरिया डायरिया उन्मूलन के काम को बंद कर दिया गया है।  दीपक बैज के कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य को भी विशेष पैकेज मिलना चाहिए।  छत्तीसगढ़ के 10 सांसदों ने राज्य के विकास का एक मुद्दा भी नहीं उठाया। BJP के नेता कहते हैं थे, डबल इंजन की सरकार है तो काम क्यों नहीं हो रहा है। सांसदों की निष्क्रियता को लेकर हमनें पत्र लिखा है। दीपक बैज ने स्टेशन में युवक को बांधकर घसीटने की घटना जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ताक पर है। कांग्रेस आने वाले समय में नई रणनीति बनाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp