CG Panchayat Chunav 2025 2nd Phase Result: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी बीजेपी का दबदबा, 90 से ज्यादा जिला पंचायत में दर्ज की जीत |

CG Panchayat Chunav 2025 2nd Phase Result: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी बीजेपी का दबदबा, 90 से ज्यादा जिला पंचायत में दर्ज की जीत

CG Panchayat Chunav 2025 2nd Phase Result: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी बीजेपी का दबदबा, 90 से ज्यादा जिला पंचायत में दर्ज की जीत

Edited By :  
Modified Date: February 21, 2025 / 12:41 PM IST
,
Published Date: February 21, 2025 12:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में भी BJP का दबदबा
  • BJP समर्थित 97 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित
  • कांग्रेस समर्थित 21 प्रत्याशी जिपं सदस्य निर्वाचित

CG Panchayat Chunav 2025 2nd Phase Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान हुआ, जिसमें पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी BJP का दबदबा देखने को मिला है।

Read More: Phones banned for under 15s: अनोखी पहल.. 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल बैन.. इस समाज ने उठाया कदम 

97 बीजेपी समर्थित प्रत्याशीयों की जीत

बता दें कि, बीजेपी समर्थित 97 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वहीं, कांग्रेस समर्थित 21 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। मालूम हो की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 33 जिलों के 53 विकास खंडों में हुए मतदान में भी बीजेपी का जलवा था। 149 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा समर्थित 115 सदस्य निर्वाचित हुए थे।

Read More: 21 Gun Salute Concours 2025: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी आलीशान कारें, 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलिगेंस का हुआ भव्य शुभारंभ, पर्यटन मंत्री ने क्लासिक कारों को दिखाई हरी झंडी 

दूसरे चरण में कुल 77.06% मतदान दर्ज 

26 हजार 988 पंच, 3 हजार 774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए लोगों ने वोट डाले। बता दें कि, दूसरे चरण में कुल 77.06% मतदान दर्ज किया गया, जिसमे पुरुषों ने 76.2%, महिलाओं ने 77.88% और अन्य 6.59% मतदान किया है।

Read More: Policeman Romance Video Live: पत्नी के साथ खुलेआम रोमांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, वर्दी पहनकर खाकी को किया शर्मसार!

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का उम्दा प्रदर्शन

CG Panchayat Chunav 2025 2nd Phase Result: राज्य में हाल ही में हुए शहरी निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद जीते। 49 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों में से, भाजपा ने 35, कांग्रेस ने आठ, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच पर कब्जा किया। भाजपा ने 114 नगर पंचायतों में से 81 में अध्यक्ष पद हासिल किया तथा 22 में कांग्रेस, एक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और 10 में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। वार्ड पार्षदों के कुल 3,200 पदों में से भाजपा ने 1,868, कांग्रेस ने 952 और अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 380 पर जीत हासिल की। औसतन 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण ने नतीजे क्या रहे?

बीजेपी समर्थित 97 प्रत्याशी और कांग्रेस समर्थित 21 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कितना प्रतिषत मतदान हुआ?

दूसरे चरण में कुल 77.06% मतदान दर्ज किया गया है।

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में महिलाओं और पुरुषों का मतदान प्रतिशत कितना रहा?

पुरुषों का मतदान प्रतिशत 76.2%, महिलाओं का 77.88% और अन्य का 6.59% रहा।

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कितने विकासखंडों में मतदान हुआ?

दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान हुआ।

दूसरे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिलीं?

भाजपा समर्थित 97 और कांग्रेस समर्थित 21 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए।