BJP Chhattisgarh Action Plan: 4 जून के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा का एक्शन प्लान, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ओपी चौधरी सहित इन मंत्रियों को सौंपी विशेष जिम्मेदारी

BJP Chhattisgarh Action Plan: 4 जून के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा का एक्शन प्लान, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ओपी चौधरी सहित इन मंत्रियों को सौंपी विशेष जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 01:00 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 01:00 PM IST

रायपुर: BJP Chhattisgarh Action Plan:  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो चुका है। पूरे देश में 7 चरणों में मतदान कराए गए जिसमें जनता ने अपने मता​धिकार का प्रयोग किया। वहीं, अब एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं, जिसमें एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि एनडीए गठबंधन ने अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी या नहीं। अब जनता को इंतजार है तो सिर्फ चुनाव के परिणाम का, जो 4 जून को सामने आएंगे। वहीं, मतगणना के दिन के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने मंत्रियों को मतगणना के दिन के लिए अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा है।

Read More: Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, समझाई Exit Poll की क्रोनोलॉजी

BJP Chhattisgarh Action Plan:  मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने डिप्टी CM विजय शर्मा को मिला राजनांदगांव का प्रभार, बिलासपुर लोकसभा की कमान डिप्टी CM अरुण साव को, मंत्री रामविचार नेताम को सरगुजा, मंत्री केदार कश्यप को बस्तर, मंत्री टंकराम वर्मा को दुर्ग, रायगढ़ में मंत्री OP चौधरी और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुनील सोनी नजर रखेंगे।

Read More: CM Kejariwal Tihar Jail News: ‘केजरीवाल जी अपना टूथब्रश साथ ले जाना, मुँह साफ़ रखना जरूरी हैं’.. जानें किस BJP नेता ने कसा दिल्ली के CM पर तंज

बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहां सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी। मतों की गिनजी सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर सुबह 8.30 बजे EVM की गिनती की जाएगी। मतगणना के दिन सुबह 5 बजे होगा टेबल का आबंटन किया जाएगा, प्रत्येक विधानसभा के लिए लगाए 14-14 टेबल जाएंगे। हर टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी कर्मचारी होंगे। साथ ही रिजर्व स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे।

Read More: Happy Birthday Op Choudhary : अबूझमाड़ मल्लखंभ अकादमी के बच्चों ने वित्त मंत्री को दी जन्मदिन की बधाई, ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात 

 

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो