Reported By: Rajesh Mishra
, Modified Date: January 12, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : January 12, 2024/4:21 pm ISTरायपुर। BJP Mission 2024: मिशन 2024 के तहत भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने के लिए अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों हर लोकसभा में एक जॉइनिंग कमेटी गठित की है । यह कमेटी विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे जनाधार वाले नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ेगी जिन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती दी थी। ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्यों को ऐसे नेताओं की सूची बनाकर उन्हें साधने की जिम्मेदारी दी गई है।
BJP Mission 2024: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि, पार्टी का एकमात्र लक्ष्य लोकसभा की सभी 11 सीटें जितना है। उसके लिए बहुत सी कमेटियां बनाई गई है। उनमें से एक कमेटी जॉइनिंग कमेटी है जो दूसरे दलों के जनाधार वाले नेता जिन्होंने निगम और पंचायत स्तर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को चुनौती दी थी और जो चुनाव के समय किसी वजह से नाराज होकर पार्टी छोड़ दिए थे। उनसे बातचीत कर उन्हें पार्टी में शामिल करेगी। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने पुराने नेताओं पर भरोसा नहीं है ।
CM Sai in Katghora: कटघोरा को सौ बिस्तरों वाले अस्पताल…
26 seconds ago