Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनाना चाहती है बिलाईगढ़ की जिला टॉपर नेहा प्रधान, IBC24 ने किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित |Swarna Sharda Scholarship 2024

Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनाना चाहती है बिलाईगढ़ की जिला टॉपर नेहा प्रधान, IBC24 ने किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कलेक्टर बनाना चाहती है बिलाईगढ़ की जिला टॉपर नेहा प्रधान, IBC24 ने किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 08:34 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 5:48 pm IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। गया।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: बिना किसी कोचिंग के अंबिकापुर की डिम्पल ने जिले में किया टॉप, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित 

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में बिलाईगढ़ जिले की 12वीं की छात्रा नेहा प्रधान का नाम भी शामिल है।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनना चाहती है किसान की बेटी, हौसले को बढ़ावा देने IBC24 ने शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत लिपती के आश्रित ग्राम विजयपुर में रहने वाली नेहा प्रधान ने CG बोर्ड में 92.60% प्रतिशत लाकर पूरे जिले में टॉप किया है। नेहा प्रधान के पिता जय प्रकाश प्रधान पेशे से एक किसान हैं। नेहा शुरू से ही पढ़ाई में तेज है। दसवीं में भी नेहा ने 97.5 प्रतिशत लाकर पूरे प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया था। साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेहा को हेलीकॉप्टर का सैर कराया था और अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र भी दिया था।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: परीक्षा के कुछ दिन पहले ही सिर से उठा मां का साया, फिर भी हौसले पर अडिग रही बेटी ने किया टॉप, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

नेहा का सपना कलेक्टर बनना है और उनके आईकन छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी है। नेहा दो भाई बहनों में सबसे बड़ी है। बता दें कि नेहा आठवी क्लास से ही बरमकेला के मोना मार्डन हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। वहीं, पढ़ाई के प्रति नेहा के लगन को देखकर नेहा के माता-पिता सहित स्कूल के टीचर्स भी काफी खुश रहते है।

 
Flowers