Bihar Day will be celebrated in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File
Bihar Day will be celebrated in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस महीने 22 मार्च को सरकारी स्तर पर ‘बिहार दिवस’ मनाया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बिहार सरकार के मंत्री तथा छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा की ओर से इस तरह के आयोजन पूरे देश में किए जा रहे हैं। बिहार राज्य का गठन आजादी से दशकों पहले 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर हुआ था, और इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में बिहार दिवस मनाने की परंपरा है।
हालांकि, छत्तीसगढ़ में ‘बिहार दिवस’ मनाने को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इस आयोजन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मंत्री उमेश पटेल का कहना है कि बिहार दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है और यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम है। कांग्रेस का आरोप है कि जहां चुनाव होने वाले होते हैं, वहां भाजपा इस तरह के प्रचार अभियानों की शुरुआत कर देती है। उन्होंने कहा कि “अगर बिहार दिवस मनाना है, तो इसे बिहार में ही मनाया जाना चाहिए।”
Bihar Day will be celebrated in Chhattisgarh: भाजपा ने कांग्रेस के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव देखकर काम नहीं करती, बल्कि देश की एकता के लिए काम करती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है, जबकि भाजपा सभी राज्यों और संस्कृतियों को जोड़ने में विश्वास रखती है।”
इस पूरे विवाद के बीच यह भी महत्वपूर्ण है कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में भाजपा का छत्तीसगढ़ में ‘बिहार दिवस’ मनाना कहीं न कहीं बिहारी मूल के मतदाताओं को साधने की रणनीति भी मानी जा रही है। बिहार भाजपा पहले से ही राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास कर रही है और ऐसे आयोजनों से उसे राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Bihar Day will be celebrated in Chhattisgarh: बिहार दिवस का आयोजन अब केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम न होकर राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है। आने वाले दिनों में इस पर और अधिक राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।
छग में ‘बिहार दिवस’ मनाये जाने पर सियासत शुरू || LIVE#BiharDay | #Chhattisgarh |@INCChhattisgarh | @BJP4CGState
— IBC24 News (@IBC24News) March 20, 2025