'गौवंश को कसाइयों को सौंपने की तैयारी कर रही है सरकार' रायपुर नगर निगम के विज्ञापन को लेकर ओपी चौधरी का गंभीर आरोप | Raipur Nagar Naigm Issues Add for Auction Cow and Cattle Bhupesh Govt Want To sale Cow to Butcher

‘गौवंश को कसाइयों को सौंपने की तैयारी कर रही है सरकार’ रायपुर नगर निगम के विज्ञापन को लेकर ओपी चौधरी का गंभीर आरोप

रायपुर नगर निगम के विज्ञापन को लेकर ओपी चौधरी का गंभीर आरोप! Bhupesh Govt Want To sale Cow to Butcher says op choudhary

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2023 / 05:25 PM IST, Published Date : August 31, 2023/5:25 pm IST

रायपुर: Bhupesh Govt Want To sale Cow to Butcher गोधन की रक्षा के लिए प्रदेश की भूपेश सरकार ने नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से गांव और शहरों में गौठान बनाकर आवारा घूमने वाले पशुओं को रखकर उन्हें चार दे रही है। लेकिन इस बीच रायपुर नगर निगम की ओर से जारी विज्ञापन को लेकर बवाल मच गया है। वहीं, इस विज्ञापन को लेकर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगा हैं।

Read More: MP Congress news: गजब बेज्जती है यार…सुंदर कांड पाठ के दौरान कांग्रेस नेताओं का कांड, हुआ ‘महाभारत’, देखिए वीडियो

Bhupesh Govt Want To sale Cow to Butcher मिली जानकारी के अनुसार रायपुर नगर निगम ने स्थानीय समाचार पत्रों में नीलामी की सूचना देते हुए कहा है कि फुंडहर गौठान में 15 दिन से अधिक समय से बंद गाय, बछिया, सांड की निलामी की जाएगी। निलामी के लिए 1 सितंबर 3 बजे का समय तय किया गया है। बोली लगाने के लिए संस्थान या व्यक्ति को 100 शुल्क जमा करना होगा।

Read More: Samvida Employee Permanent: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर सरकार का अंतिम फैसला! 2 सितंबर को प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

वहीं, इस विज्ञापन को लेकर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ओपी चौधरी का कहना है कि सरकार गौवंश को कसाइयों को सौंपने की तैयारी कर रही है। अब देखना होग कि चुनावी साल में रायपुर नगर निगम का ये विज्ञापन कहीं चुनावी मुद्दा न बन जाए।

Read More: Dabra Assembly Election 2023: डबरा विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने तय किया नाम, ये होंगे उम्मीदवार

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक