Bhupesh Cabinet's decisions on OPS

भूपेश कैबिनेट के फैसले’, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी-कर्मचारियों को भी मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ

Bhupesh Cabinet's decisions: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी-कर्मचारी जो एक जनवरी 2004 अथवा उसके बाद नियुक्त हुए हैं उनके लिए न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का निर्णय लिया गया।

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2023 / 10:41 PM IST
,
Published Date: October 6, 2023 10:41 pm IST

Bhupesh Cabinet’s decisions: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया की राज्य में महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण एवं उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महुआ बोर्ड के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है ।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी-कर्मचारी जो एक जनवरी 2004 अथवा उसके बाद नियुक्त हुए हैं उनके लिए न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से स्टेट पॉवर कंपनीज के करीब 10 हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

read more: CG Vidhan Sabha Chunav: अब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की दावेदारी का शुरू हुआ विरोध, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी 

स्वास्थ्य विभाग के हड़ताल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों पर एस्मा कानून के तहत बर्खास्तगी संबंधी कार्यवाही को शून्य घोषित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा कुछ विभाग में नए पदों के सृजन करने का निर्णय भी लिया गया है ।

read more: नितिन गडकरी पर बनेगी ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’ नाम से बायोपिक, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

 
Flowers