नई दिल्ली: Opposition Leader in Chhattisgarh पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना को छोड़कर बाकी राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली है। हार के कारणों पर मंथन के लिए कांग्रेस ने आज दिल्ली में समीक्षा बैठक की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हार के कारणों पर मंथन किया। बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
Opposition Leader in Chhattisgarh सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इस पर भी चर्चा की गई। हालांकि अभी सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक संगठन में बदलाव पर सहमति नहीं बनी है। क्योंकि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस संगठन में बदलाव करने के मूड में नहीं है।
Read More: Dangerous Plants : ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक पौधे, ले सकते हैं किसी की भी जान
बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने मीडिया को बताया कि हम हार से निराश हैं, लेकिन हताश नहीं हैं। सभी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी हार के कई कारण जिस पर हम काम करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
Read More: Skin Care Tips for Winter: सर्दियों में इन घरेलू उपायों से निखारे चेहरे की रंगत