Bhupesh Baghel said that BJP closes Twitter account on agitation

‘तब रमन सिंह ने बंद कराया था पूरे परिवार का अकाउंट’, Jack Dorsey के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को लिया आड़े हाथों

'तब रमन सिंह ने बंद कराया था पूरे परिवार का अकाउंट' ! bhupesh-baghel-said-that-bjp-closes-twitter-account-on-agitation

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 12:33 PM IST
,
Published Date: June 13, 2023 12:31 pm IST

रायपुर। Bhupesh Baghel said that BJP closes Twitter account on agitation ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जैक डोर्सी ने एक नामी यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए ये कहा है कि किसान आंदोलन के समय सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया गया था।

Read More: शुक्र के महागोचर से बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, पैसों की बारिश के साथ मिलेगी करियर और कारोबार में तरक्की 

Bhupesh Baghel said that BJP closes Twitter account on agitation वहीं ट्विटर अकाउंट बंद कराए जानें के मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आंदोलन करने पर भाजपा ट्विटर अकाउंट बंद कराती है। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि 5 साल पहले हमने आंदोलन किया था, तब रमन सिंह ने अकाउंट बंद करवाया था। इतना ही नहीं पूरे परिवार का अकाउंट बंद करवाया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers