Ajay Chandrakar on Quantifiable Data: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज क्वांटिफाईबल डाटा आयोग का मामला उठा। BJP विधायक अजय चंद्राकर ने ये मामला उठाते हुए पूछा कि क्या क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी? इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने OBC की जनसंख्या और आर्थिक स्थिति की जानकारी के लिए आयोग का गठन किया था। पिछली सरकार ने आयोग का कार्यकाल 10 बार बढ़ाया था। अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक ना होने पर भाजपा विधायक ने सवाल लगाया था।
Ajay Chandrakar on Quantifiable Data: इस पर मीडिया से चर्चा करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि राजनीति के लिए क्वांटिफायबल डाटा बनाया गया था और किस आधार पर दो विधेयक लाया गया था। आरक्षण संबंधी और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश संबंध किस डाटा का प्रयोग किया गया था। किस डाटा का क्या उपयोग किया सिर्फ भूपेश के अलावा कोई नहीं जानता। इसलिए संक्षिप्त प्रश्न किया था। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है डाटा को सार्वजनिक किया जाएगा। प्रदेश की जनता को अधिकार है ये जानने कि क्वांटिफिएबल डाटा की वास्तविक स्थिति क्या है। यह कोई राजनीति का विषय नहीं है, ये भूपेश बघेल डाटा करप्शन है।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
10 hours ago