Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad in Chhattisgarh | चंद्रशेखर आजाद रावण छत्तीसगढ़ में

Chandrashekhar Azad in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंचे सांसद और भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’.. सतनामी समाज के बारें में कही ये बड़ी बात

सांसद आजाद ने दावा किया कि सरकार आस्था का सम्मान करने में फेल हुई हैं, लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई। यह सब सरकार का फेलियर हैं और सरकार को जवाब देना होगा।

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2024 / 09:38 AM IST
,
Published Date: July 4, 2024 9:38 am IST

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad in Chhattisgarh: रायपुर: भीम आर्मी के मुखिया और नगीना लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। वे यहाँ बिलाईगढ़-भटगांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पिछले दिनों बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के बाद उन्होंने सरकार के कार्यशैली की आलोचना की थी और इस मामले में सतनामी समाज का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार यहां अन्याय कर रही हैं।

Baloda Bazar Aajani Incident Latest Update

अपनी इन्हीं बातों को दोहराते हुए चंद्रेशखर आज़ाद ने फिर कहा हैं कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ, उन्हें टारगेट किया गया। बलौदाबाजार हिंसा पर कहा कि वह किसी तरह के हिंसा का समर्थन नहीं करते लेकिन लंबे समय तक भावनाओं से खिलवाड़ हुआ, तब हिंसा हुई हैं। जब तक जांच नहीं होगी तो दोषी का पता कैसे चलेगा?

New Ration Card Apply Online: फिर शुरू हुआ राशन का Online काम.. नाम जोड़ना, काटना और नए कार्ड का आवदेन शुरू

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad in Chhattisgarh: सांसद आजाद ने दावा किया कि सरकार आस्था का सम्मान करने में फेल हुई हैं, लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई। यह सब सरकार का फेलियर हैं और सरकार को जवाब देना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp