Bhent Mulakat With Youth CM Bhupesh

भेंट-मुलाक़ात युवाओं के साथ: जब टैटू आर्टिस्ट ने CM से कहा आप भी टैटू बनवाइए.. जाने मुख्यमंत्री ने क्या कह दिया ऐसा कि हर किसी ने लगाएं ठहाके..

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2023 / 09:06 PM IST, Published Date : July 23, 2023/9:06 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। (Bhent Mulakat With Youth CM Bhupesh) कार्यक्रम की शुरूआत में धमतरी से आये युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनो का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी।

6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी, गुपचुप कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने मेरे सपनों के छत्तीसगढ़ पर अपने विचार, कविता और भाषण की प्रस्तुत किए। उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने युवाओं से बातचीत की। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। धर्मेश नायक ने कहा कि हमने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की जिससे टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर विचार कर कार्यवाही करने की बात कही।

एक एक्सीडेंट ने बदलकर रख दी थी इस सुपरस्टार की जिंदगी, स्टारडम छोड़ते ही बनाया करोड़ों रुपए का बिजनेस साम्राज्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके समय में इसे गोदना कहा जाता था। आज यह टैटू के तौर पर लोगों का शौक बन चुका हैं। इस पर आर्टिस्ट ने कहा कि वो चाहते हैं मुख्यमंत्री जी उनसे गोदना करवाएं। (Bhent Mulakat With Youth CM Bhupesh) इस पर सीएम ने कहा की अब इस उम्र में ये कहा संभव है। इसके साथ ही पूरा स्टेडियम तालियों और ठहाकों से गूँज उठा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें