रायपुर : Chhattisgarh Budget 2024-25 : प्रदेश की साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने इसे मोदी के विजन के मुताबिक प्रदेश विकास का खाका बताया। वित्त मंत्री ने बजट को 10 पिलर्स के जरिए परिभाषित करते हुए इसे अमृतकाल की नींव रखने वाला। GREAT CG थीम पर आधारित बजट बताया। बजट में मोदी की गारंटी, प्रदेश भाजपा के चुनावी वादे, पिछली सरकार की पॉपुलर योजनाओं और साय सरकार के विजन सभी के लिए प्रावधान दिखता है। सवाल ये है कि क्या ये बजट मोदी के मिशन-11 को पूरा करने वाला साबित होगा, विपक्ष को मौन करने वाला होगा।
मोदी की गारंटी के बूते 2023 में राज्य की सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा, अब 2024 में पार्टी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने में जुट चुकी है, तो क्या साय सरकार का 2024-2025 का बजट ‘मिशन-11’ को पूरा करने में एक कदम आगे बढ़ाने वाला है। वित्त मंत्री के तौर पर अपने पहले बजट में ही ओपी चौधरी ने पूरे होमवर्क के साथ 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया।
Chhattisgarh Budget 2024-25 : 1- पिछली सरकार की किसी भी पॉपुलर जनहित वाली योजना को बंद नहीं किया, आगे बढ़ाते हुए राशि प्रावधान किया मसलन-बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान, आत्मानंद स्कूल के लिए-
2- मोदी की गारंटी पूरा करने प्रावधान किए- PM आवास के लिए- 8369 करोड़ , नल-जल योजना के लिए- 5500 करोड़ रुपये, रामलला दर्शन के लिए-35 करोड़
3- 2023 में किए वादे जिन्हें मोदी की गारंटी कहा गया उसके तहत, महतारी वंदन के लिए 117 करोड़, भूमिहीन मजदूरों के लिए दीनदयाल भूमिहीन योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान, चरण पादुका योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया
3- कोई नया कर प्रस्तावित नहीं, न ही कोई कर वृद्धि का प्रस्ताव है फिर भी रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है
4- बजट में ज्ञान पर फोकस, GYAN यानि मतलब- G=गरीब, Y=युवा, A=अन्नदाता,N=नारी सभी वर्गों को कुछ ना कुछ दिया
5- क्षेत्रवार हर जिले के लिए प्लान तैयार मसलन- रायपुर-दुर्ग-भिलाई को स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा, भिलाई को ऐजुकेशन और IT हब,
प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ये हमारी सरकार का पहला बजट है जो कि ऐतिहासिक है, विजन डॉक्यूमेंट है ।
6- विकास विजन को पूरा करने प्रावधान किए जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी विभागों की टेक्नोलॉजी विकास के लिए 266 करोड़ रुपए का प्रावधान
Chhattisgarh Budget 2024-25 : विपक्ष ने इस बजट के दलों पिलर्स को खोखला बताते हुए…मोदी की चाटुकारिता और लच्छेदार बजट करार दिया।
सभी एक्सपर्ट्स की राय है कि इस बजट में विजन भी है और प्लानिंग भी, चुनावी वादों को निभाने का प्रबंध भी किया गया है…पर क्या ये बजट सियासी तौर पर मिशन-11 को पूरा कर पाएगा?
Janjgir News : लेक्चरर ने नींद की गोली खाकर की…
2 hours agoRaigarh News : घर में मिली पति-पत्नी और बेटी की…
2 hours ago