BJP and Congress counterattack over viral list

#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ के चुनावी संग्राम से पहले टिकट को लेकर रस्साकशी, वायरल लिस्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस का वार पलटवार

#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ की कई सीटों में बीजेपी नेताओं के समर्थकों की ये नाराजगी है.. उस वायरल लिस्ट को लेकर, जिसे बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी ही नहीं किया गया है... लेकिन जिनका नाम वायरल लिस्ट में नहीं है... उनके समर्थक मोर्चा खोल चुके हैं...

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2023 / 11:44 PM IST
,
Published Date: October 7, 2023 11:40 pm IST

BJP and Congress counterattack over viral list: रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी संग्राम से पहले टिकट को लेकर रस्साकशी और जंग छिड़ी हुई है… बीजेपी की एक वायरल सूची पर बवाल मचा हुआ है.. ये सूची जब से वायरल हुई है…और इसमें जिनके नाम नहीं हैं.. उनमें से कई नेताओं के समर्थक अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता इस घमासान पर तंज कस रहे हैं.. तो बीजेपी पलटवार कर रही है।

read more:  ICC world cup 2023: इस बल्लेबाज में जमाया विश्वकप का सबसे तेज शतक, 50 गेंद पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा 

छत्तीसगढ़ की कई सीटों में बीजेपी नेताओं के समर्थकों की ये नाराजगी है.. उस वायरल लिस्ट को लेकर, जिसे बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी ही नहीं किया गया है… लेकिन जिनका नाम वायरल लिस्ट में नहीं है… उनके समर्थक मोर्चा खोल चुके हैं… लिस्ट में शामिल कई नामों का विरोध जारी है… कांग्रेस नेता इसको लेकर बीजेपी पर तंज कस रहे हैं।

read more: व्हाइट बिकनी पहन सोफिया अंसारी ने पानी में लगाई आग, बार-बार Sexy Video देख रहे फैंस 

वायरल लिस्ट को लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस के हमलों पर पलटवार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वायरल लिस्ट भले आधिकारिक ना हो… लेकिन कई सीटों पर विरोध ओरिजनल है… ऐसे में देखना होगा कि दूसरी लिस्ट के आते ही विरोध के ऐसे स्वरों को पार्टी किस तरह कंट्रोल करती है।

 

 
Flowers