pool cures the problem of skin diseases: रायपुर। नवरात्रि का आज सातवां दिन हैं और आज मां कालरात्रि की पूजा की जा रही है। देवी के तमाम मंदिरों के साथ ही रायपुर के कंकाली मंदिर में भी भक्तों की भीड़ नजर आई। रायपुर का कंकाली मंदिर शहर के बीच में स्थित हैं। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां नवरात्रि के अवसर पर पंचमी से अष्टमी तक ही माता के अष्टभुजी स्वरूप के दर्शन होते हैं। चैत्र और क्वार नवरात्रि के अवसर पर माता के अष्टभुजी स्वरूप भक्तों को नजर आते हैं।
Read more: कुएं से मिली नाबालिग बच्ची का लाश, 2 दिन से थी लापता, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बाकी दिन भक्त मंदिर आए तो उन्हे देवी के अष्टभुजी स्वरूप के दर्शन नहीं होते क्योंकि पंडित बताते हैं कि बाकी दिन मां के अष्टभुजी स्वरूप को नहीं दिखाया जाता और श्रृंगार से छिपा दिया जाता है। मंदिर के इतिहास को लेकर मंदिर के पुजारी बताते हैं कि करीब 700 साल पहले आजाद चौक, ब्राह्मणपारा के समीप नागा साधुओं ने मठ की स्थापना की थी। वे मां कंकाली के परम भक्त थे। महंत कृपाल गिरी महाराज को मां कंकाली ने स्वप्न में दर्शन देकर कुछ ही दूर मंदिर निर्माण करने की आज्ञा दी।
pool cures the problem of skin diseases: लगभग 650 साल पहले मंदिर का निर्माण पूरा हुआ और मां कंकाली की प्रतिमा को मठ से स्थानांतरित करके मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर के ठीक सामने एक बड़ा तालाब भी हैं जिसे कंकाली तालाब कहा जाता है। इस मंदिर में स्नान करने से त्वचा संबंधी रोग से मुक्ति मिलती है साथ ही तालाब के बीचों बीच एक शिवलिंग भी हैं। भक्तों को शिवलिंग के दर्शन नहीं हो पाते।
रिपोर्ट – Supriya Pandey, IBC24
CG News: रायपुर में HIV के साथ जी रहे लोगों…
2 hours ago