Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार की घटना पर सीएम साय ने किया ट्वीट, कहा- 'असल दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई' |

Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार की घटना पर सीएम साय ने किया ट्वीट, कहा- ‘असल दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई’

Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार की घटना पर सीएम साय ने किया ट्वीट, कहा- 'असल दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई'

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2024 / 11:46 AM IST
Published Date: June 14, 2024 11:29 am IST

रायपुर। Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार में भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में सतनामी महासभा समिति के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में बलौदाबाजार जिले की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

Read More: Bhopal News: शिकारा का लुत्फ उठा पाएंगे राजधानीवासी, कश्मीर की डल झील की तर्ज पर चलेंगे शिकारे, आज से शुरू होगा संचालन 

सीएम साय ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कल शाम निवास कार्यालय में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा हुई, सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास के दिखाएं रास्ते पर चलने वाला शांतिप्रिय समाज है बलौदा बाजार की घटना के असल दोषियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की अखंडता सामाजिक समरसता के साथ विकास सरकार की प्राथमिकता है।

Read More: World Tennis Championship : इंदौर की बेटी पुर्तगाल में लहराएगी देश का ध्वज, वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हरप्रीत वाजपेयी 

Baloda Bazar Violence: सीएम साय ने कहा कि, समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि शासन- प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पूर्णतः न्यायसंगत होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers