रायपुर। Bahuda Yatra 2024: आज प्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ अपने निवास स्थान पर वापस लौटेंगे, इस यात्रा को ‘बाहुड़ा यात्रा’ कहा जाता हैं। रायपुर के अवंति विहार स्थित जगन्नाथ मंदिर में यह कार्यक्रम किया गया। बता दें कि रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की घर वापसी के इस अवसर पर विशेष तैयारियां की गई है।
वहीं जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद आज भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर से अपने निवास स्थान पर वापस लौटेंगे। इस अवसर पर विशेष तैयारियां की गई है। जिसे लेकर राजधानी रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में विशेष आयोजन रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज के इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत व संगठन मंत्री पवन साय थोड़ी देर में जगन्नाथ मन्दिर पहुंचे।
Bahuda Yatra 2024: बता दें कि, 7 जुलाई को बड़े ही धूम-धाम के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा का पर्व मनाया गया था। इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई लोगों ने सिरकत की थी और भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर यात्रा में शामिल हुए थे।