Reported By: Star Jain
,रायपुर: chhattisgarh electricity unit rate 2024 calculator छत्तीसगढ़ में बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर सियासी गलियारों से लेकर प्लांट मालिकों तक बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है तो दूसरी ओर खबर आ रही है कि आज रात यानि 29 जुलाई से प्रदेश के कई प्लांट संचालक अपनी फैक्ट्री बंद करने की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं, अब इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।
chhattisgarh electricity unit rate 2024 calculator उद्योगों में तालेबंदी को लेकर अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार उद्योगों को हर तरीके से सुविधा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उद्योगपतियों से बातचीत करके समस्या का समाधान कर लेंगे। देखा जाए तो दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में क्या रेट है सभी को पता है। कांग्रेस पार्टी बेवजह बिजली को मुद्दा बना रही है।
बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि 5 साल में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश की दुर्दर्शा की। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की व्यवस्थाएं ध्वस्त की। व्यवस्थित ढंग से राज्य आगे बढ़ रही है, लेकिन जनहित के काम होते हैं तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लगता। देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस भ्रम फैला रही है।
दूसरी ओर खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ में 29 जुलाई 2024 से 200 फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी। कहा जा रहा है कि यह सभी फैक्ट्रियां महंगी बिजली के कारण बंद की जा रही हैं। बिजली दरों में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में उद्योगपतियों ने मोर्चा खोलने का फैसला किया है। उद्योपतियों का कहना है कि महंगी बिजली के कारण उद्योगों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है और इसके चलते 29 जुलाई की रात से सभी फैक्ट्रियां बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में बंद हो जाएंगी। सोमवार रात से बंद होने वाली फैक्ट्रियों में मिनी स्टील प्लांट व फेरो एलाय फैक्ट्रियां रहेगी, इनकी संख्या करीब 200 है।