Kuldeep Juneja Allegations: ‘कांग्रेस में कोई तो है जो टिकट बेचता है’ पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के आरोपों पर पीसीसी चीफ बैज बोले-…गलती हो सकती है

Selling Tickets for Election in Congress! 'कांग्रेस में कोई तो है जो टिकट बेचता है' पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के आरोपों पर पीसीसी चीफ बैज बोले-...गलती हो सकती है

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 03:27 PM IST

रायपुर: Selling Tickets for Election in Congress चुनाव का दौर हो और कांग्रेस नेताओं नाराजगी सामने न आए ऐसा कम ही देखने को मिलता है। लोकसभा, विधानसभा हो या पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस नेता ऐसा काम कर देते हैं कि मीडिया की सुर्खियों में छा जाते हैं। एक बार​ फिर छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले ऐसास ही देखने को मिला है। दरअसल पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं की वापसी का रास्ता बंद करने की मांग की है।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा ने जितना भाजपा को दिया, क्या पार्टी ने उतना ही वापस किया? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बेबाकी से दिया जवाब

Selling Tickets for Election in Congress मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर शिकायत की है। कुलदीप जुनेजा का अरोप है कि अजीत और आनंद कुकरेजा हमेशा टिकट खरीदने की बात कहते हैं। वो तो यहां तक कहते हैं कि पैसे के दम पर कांग्रेस में वापसी करेंगे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दीपक बैज से जांच की मांग करते हुए कहा है कि कोई तो है जो टिकट बेचता है।

Read More: BJP Vidhayak Ke Driver Ne Kiya Hamla : बीजेपी विधायक के ड्राइवर ने व्यक्ति पर किया हमला.. सिर पर आईं गंभीर चोटें, घायल का अस्पताल में इलाज जारी 

वहीं, उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं की घर वापसी को लेकर कहा है कि जोगी परिवार, बृहस्पत, आनंद कुकरेजा और अजित कुकरेजा की पार्टी में वापसी नहीं होनी चाहिए। इन नेताओं ने कई चुनावों में पार्टी को हराने का काम किया है। ऐसे नेताओं को बिल्कुल भी घर वापसी का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: पोटा कैबिन में बच्चों की मृत्यु के मामले में गलत जानकारी देता है विभाग? IBC24 के सवालों में घिरे मंत्री रामविचार नेताम

वहीं, कुलदीप जुनेजा के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही है। मैं विधानसभा, लोकसभा चुनाव के समय भी अध्यक्ष था। कहीं टिकट बिकने जैसी कोई बात नहीं रही। टिकट देने में गलती हो सकती है बिकने जैसी बात नहीं है।

Read More: Vote For Cricket Players : बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा ICC अवॉर्ड 2024, वोट देकर अपने पसंदीदा प्लेयर को बनाए विनर

FAQ (सामान्य प्रश्न)

1. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने “कांग्रेस में टिकट बेचने” का आरोप क्यों लगाया?

कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखे पत्र में अजीत और आनंद कुकरेजा पर पैसे के दम पर टिकट खरीदने और पार्टी में वापसी करने की बात कहने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

2. “कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं” की वापसी पर कुलदीप जुनेजा का क्या कहना है?

जुनेजा ने कहा है कि जोगी परिवार, बृहस्पत, आनंद कुकरेजा, और अजित कुकरेजा जैसे नेताओं को पार्टी में वापसी का मौका नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

3. कुलदीप जुनेजा ने अपनी शिकायत किसे भेजी है?

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी शिकायत भेजी है और इस मामले की जांच की मांग की है।

4. “कांग्रेस में टिकट बेचने” के आरोपों पर पार्टी का क्या कहना है?

कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है। पार्टी ने कहा है कि टिकट देने में गलती हो सकती है, लेकिन टिकट बिकने जैसी स्थिति कभी नहीं रही है।

5. कुलदीप जुनेजा के आरोपों से “कांग्रेस में नाराजगी” क्यों बढ़ रही है?

कांग्रेस में टिकट बेचने और नेताओं की घर वापसी को लेकर उठाए गए सवाल से पार्टी में आंतरिक कलह और असंतोष बढ़ रहा है, जो नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले पार्टी के लिए एक चुनौती है।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp