रायपुर : प्रदेश के खाद्य मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत का बड़ा बयान सामने आया है। (Amarjit Singh Bhagat praised CM Bhupesh) मंत्री भगत ने यह बयान आने वाले चुनाव में साझा नेतृत्व को लेकर दिया है।
मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा है कि चुनाव तो साझा लड़ा जाता है और इस बार भी साझा लड़ेंगे। मंत्री भगत ने मिशाल देते हुए कहा कि चुनाव तो साझा लड़ा जाता है और इस बार भी साझा लड़ेंगे, बारात सब जाते है मगर दूल्हा तो एक ही होता है। छग का दूल्हा भूपेश बघेल है और उन्ही के नेतृत्व में बारात निकलेगा, चुनाव संपन्न होगा।
रायपुर: राज्य सेवा के 31 अधिकारी एकतरफा भारमुक्त, ट्रांसफर के बाद भी नई जगह नहीं कर रहे थे ज्वाइन..
मंत्रियों के टिकट कटने संबंधी भाजपा के दावों पर पलटवार करते हुए खाद्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घर को देखे। वो कांग्रेस में ताकझांक नहीं करें तो ही बेहतर। (Amarjit Singh Bhagat praised CM Bhupesh) भगत ने दावा की कांग्रेस 2023 में पुरानी जीत से भी बड़ी जीत हासिल करेगी और सरकार में वापिस लौटेगी।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
3 hours ago