रायपुर: Ajay Chandrakar in Vidhan Sabha छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। जहां एक ओर राशन कार्ड, चन वितरण और सुपोषण के मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों सत्ता पक्ष के सदस्यों को घेरने की कोशिश की तो दूसरी ओर कुरुद विधायक चंद्राकर ने प्रश्नों में संशोधन किए जाने को लेकर जमकर हंगामा काटा। यहां तक अजय चंंद्राकर और स्पीकर रमन सिंह के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली।
Ajay Chandrakar in Vidhan Sabha मिली जानकारी के अनुसार अजय चंद्राकर ने सदन में कई मुद्दों को लेकर प्रश्न लगाए थे, लेकिन अंतिम समय में सशोधन कर दिया गया। इसके बाद स्पीकर रमन सिंह ने उन्हें प्रश्न पूछने से मना करते हुए कहा कि आप चाहें तो इन प्रश्नों के जवाब के लिए अगले सत्र में आवेदन कर सकते हैं। इतने में अजय चंद्राकर ने कहा कि अगर आप अनुमति नहीं देगें तो मैं कुछ भी सवाल करूंगा। इस बात पर रमन सिंह और अजय चंद्राकर के बीच लंबी नोकझोंक देखने को मिली।
वहीं, दूसरी ओर राशन दुकान की गड़बड़ी के मामले को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक इस मामले को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से सवाल पूछे। प्रश्नकाल के दौरान विधायक कवासी लखमा ने पूछा कि सुकमा जिले में कई पीडीएस दुकानें किराए पर चल रहे हैं। सरकार की ओर से कितने रुपए किराए के रूप में भुगतान किए जाते हैं। इस सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा कि सुकमा जिले में 192 दुकान संचालित है। 175 के पास भवन है। 16 दुकानें किराए पर संचालित है। 8 भवन स्वीकृत भवनों में तीन का निर्माण हो चुका है और 5 निर्माणाधीन है। 8 भवन अपूर्ण है। किराए के सवाल पर खाद्य मंत्री ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग किराया भवन मालिकों को दिया जा रहा है।