Bhupesh Baghel in chhattisgarh liquor scam

#SarkaronIBC24: केजरीवाल के बाद अब भूपेश बघेल जाएंगे जेल! मंत्री ओपी चौधरी ने बताया ‘शराब घोटाले में करप्शन का खेल’

Bhupesh Baghel in chhattisgarh liquor scam: प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीधे पूर्व CM भूपेश बघेल पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाला में सीधे भूपेश बघेल की शह थी।

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2024 / 10:35 PM IST
,
Published Date: March 22, 2024 10:35 pm IST

Bhupesh Baghel in chhattisgarh liquor scam : रायपुर। बीते 24 घंटों से देश ही नहीं दुनिया भर के मीडिया में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी सुर्खियों में है। ED के इस एक्शन पर पक्ष का-विपक्ष का रिएक्शन आ चुका है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी पिछली कांग्रेस सरकार के समय हुए शराब घोटाले पर बहस छिड़ गई है। 2000 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले की जांच ED कर रही है। घोटालेबाजों को संरक्षण देने को लेकर निशाने पर हैं- पूर्व CM भूपेश बघेल। भाजपा सरकार का दावा है कि यहां भी जल्द सभी जिम्मेदारों को जेल पहुंचाया जाएगा। देखिए एक रिपोर्ट

देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की शुरूआत के बीच शराब घोटाला मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है। शुक्रवार रात केजरीवाल को ED ने अरेस्ट किया तो इधर, इसकी आंच छत्तीसगढ़ में पिछली भूपेश सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले तक पहुंच गई है।

read more: MP Politics: भोजशाला मांगे इंसाफ… सर्वे से तस्वीर होगी साफ! जानें हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे…

शराब घोटाले में जेल में हैं आधा दर्जन से ज्यादा लोग

Bhupesh Baghel in chhattisgarh liquor scam :  यहां छत्तीसगढ़ में 2023 चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने जो सबसे बड़ा मुद्दा उठाया वो था शराब घोटाले का, जिसकी जांच ED कर रही है। इस शराब घोटाले में फिलहाल संबंधित अधिकारी समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग जेल में हैं। मामले में ED रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस सरकार के वक्त 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है।

शराब घोटाले के पैसे से ही भूपेश बघेल की ढाई साल की कुर्सी बची?

Bhupesh Baghel in chhattisgarh liquor scam :  दिल्ली शराब घोटाले के सुर्खियों में आने के बाद, बीजेपी ने फिर कांग्रेस को घेरा। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीधे पूर्व CM भूपेश बघेल पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाला में सीधे भूपेश बघेल की शह थी। मंत्री चौधरी ने कहा कि शराब घोटाले के पैसे से ही भूपेश बघेल की ढाई साल की कुर्सी बची थी, यही पैसा गांधी परिवार को भी भेजा गया…।

प्रदेश में अब बीजेपी सरकार है जिसका दावा है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला करने वालों को सजा जरूर मिलेगी। वहीं आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि भाजपा अपने दम पर चुनाव जीत नहीं पा रही इसीलिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

read more:चौदह साल से उत्तराखंड जेल में बंद चार कैदी रिहा, 28 कैदियों की रिहाई पर विमर्श जारी

2000 करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही ED

दरअसल, छत्तीसगढ़ में जिस 2000 करोड़ के शराब घोटाले की जांच ED कर रही है, उसकी अब तक की जांच में कई स्तर पर गड़बड़िया सामने आई हैं। रिपोर्ट और आरोपों के मुताबिक 2018 में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में प्रशासनिक अफसरों और सियासी नेताओं के नेक्सस ने शराब के लागत रेट बढाए, जिसका नुक्सान सरकारी खजाने को हुआ और सीधा फायदा शराब बनाने वाली कंपनी को हुआ।

इस फेवर के बदले इन कंपनियों से लाखों रुपए का कमीशन वसूला गया। इसके अलावा घोटालेबाजों ने सरकारी शराब दुकानों में बिकने वाली शराब के समानांतर शराब बनाने, बॉटलिंग करने और उसे सरकारी शराब दुकानों में खपाने का नया सिस्टम खड़ा किया। डुप्लीकेट हॉलोग्राम के साथ अवैध शराब को रसूस और सरकारी तंत्र के सहारे शराब दुकान में बेचा गया। इस पूरे खेल को सरकार का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप है। बड़ा सवाल ये कि क्या यहां भी जल्द बड़े नामों की गिरफ्तारियों का सिलसिला बढ़ेगा ? क्या इसका भी असर प्रदेश की सियासत और 24 के नतीजों पर पड़ेगा ?

 
Flowers