Aftab Ahmed will be Congress Candidate from Raipur Dakshin?

Raipur Dakshin By Election: रायपुर दक्षिण सीट पर बाहरी नेता पर दांव खेलेगी कांग्रेस? टिकट की दावेदारी लेकर पायलट-बैज के पास पहुंचे राजनांदगांव के नेता

Raipur Dakshin Congress Candidate: रायपुर दक्षिण सीट पर बाहरी नेता पर दांव खेलेगी कांग्रेस? टिकट की दावेदारी लेकर पायलट-बैज के पास पहुंचे राजनांदगांव के नेता

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date:  October 9, 2024 / 01:08 PM IST, Published Date : October 9, 2024/1:08 pm IST

रायपुर: Raipur Dakshin Congress Candidate रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं ने नेता नगरी की दौड़ शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के नेताओं ने रायपुर दक्षिण से टिकट की दावेदारी पेश करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसी चीफ दीपक बैज से ​मुलाकात की है। उनकी डिमांड है कि रायपुर दक्षिण से उनके नेता को चुनावी मैदान में उतारा जाए।

Read More: Rahul Gandhi on Haryana Election Result: चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, हरियाणा के लिए कह दी ये बड़ी बात

Raipur Dakshin Congress Candidate मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसी चीफ दीपक बैज से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव के कांग्रेस नेता आफताब अहमद का रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाने की मांग की है। राजनांदगांव के कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने 3 बार राजनांदगांव में बाहरी प्रत्याशी उतारे हैं और राजनांदगांव के नेताओं को रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने मौका दिया जाए।

Read More: Today News and Live Updates 09 October 2024: हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?

बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट पर करीब तीन दशक से अधिक समय से भाजपा का कब्जा रहा है। यहां से बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुनकर आते थे। पिछले चुनाव में भी जनता ने बृजमोहन अग्रवाल को ही अपना नेता चुना था। उनके खिलाफ कांग्रेस ने महंत राम सुंदर दास को चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद बृजमोहन ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी।

Read More: RBI Repo Rate : उम्मीदों पर फिरा पानी, कम नहीं होगा EMI का बोझ, रेपो रेट को लेकर RBI ने लिया बड़ा फैसला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers