रायपुर। Abhanpur MLA video viral अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक इंद्र कुमार अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कह रहें हैं। यह वीडियो रथयात्रा के दिन अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
विधायक इंदर कुमार साहू ने कहा कि हमे रंगदारी से चलना पड़ेगा, तब हमारा काम तत्परता से होगा। अभी तक संकोच में Bjp कार्यकर्ता परिचय नहीं देते थे। अधिकारी के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता वापस आ जाते थे। अब परिचय देकर कहेंगे काम करना है कि नहीं बताओ।