रायपुर। yong man beaten with a baseball bat राजधानी रायपुर में बीते दिनों एक युवक की बेसबॉल के बल्ले से पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चारों युवकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं आज पुलिस ने बदमाशों का इलाके में खौफ खत्म करने के लिए बरसते पानी के बीच जुलुस निकाला। गिरफ्तार चारों युवक पिछले दिनों पीड़ित शंकर सिंह ठाकुर का अपहरण कर रायपुर के मंदिर हसौंद इलाके में ले जाकर बेसबॉल के बल्ले और लाठी-डंडो से बेदम पिटाई कर वीडियो बनाया था और कार में बांधकर घसीटकर मरा हुआ समझकर फेंक दिए फरार हो गये थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मीडिया ने खबर को बड़ी प्रमुखता से दिखाया तो हरकत में आई पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर तलाश शुरू की। तो पता चला कि सभी आरोपी दिल्ली फरार हो गये हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली में प्रिंस बागडे,अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को गिरफ्तार कर बीती देर रात रायपुर लेकर पहुंची।
जिसके बाद आज पुलिस ने शातिर चारों आरोपियों का मुंडन कर पूरे गुढियारी के रामनगर समेत सभी रास्तों पर जुलुस निकाला और अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे लगवाया। वहीं पीडित युवक शंकर सिंह ठाकुर ने इन शातिर बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है।
गौरतलब है कि पीड़ित शंकर सिंह ठाकुर ई-रिक्शा चलाता है। 15 जुलाई की रात 10 बजे उसके पास पुराने दोस्त प्रिंस बागडे का फोन आया। उसने मिलने के लिए रामनगर बुद्ध चौक के पास बुलाया। शंकर जब मिलने पहुंचा, तो प्रिंस ने पहले अच्छे से बात की और झांसे में लेकर उसे अपने घर ले गया। जैसे ही शंकर उसके घर पहुंचा तो प्रिंस ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर शंकर की जमकर पिटाई की। बेसबॉल बैट से पीटने के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया था।