Suicide in Hasdeo Express in raipur | हसदेव एक्सप्रेस ने सुसाइड का मामला

Suicide in Hasdeo Express: रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में आत्महत्या.. युवक ने जनरल बोगी में लगाई फांसी.. GRP ने शुरू की जांच

Suicide in Hasdeo Express in raipur आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 06:21 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 6:07 pm IST

 

Suicide in Hasdeo Express in raipur: रायपुर: पैसेंजर ट्रेन के जनरल बोगी में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने फंदा डालकर आत्महत्या की है।

Read More: CG News: आपस में भिड़ी जोगी और जूदेव परिवार की दूसरी पीढ़ी, अमित के तंज पर प्रबल प्रताप का प्रहार

Suicide in Hasdeo Express in raipur शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ हर शाम 6:10 में रायपुर से व्हाया बिलासपुर कोरबा जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस (18249) बंद स्थित में ट्रेक पर खड़ी थी। वही शाम को ट्रेन को रवाना किये जाने से पहले इंस्पेक्शन किया गया तो एक युवक का शव जनरल बोगी में झूलती हालत में पाई गई।

Read Also: CG Police Promotion Posting List: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में प्रमोशन.. सब-इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, अब मिलेगा थानों का प्रभार, देखें लिस्ट..

Suicide in Hasdeo Express in raipur बहरहाल आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। मृतक कौन है? उसने क्यों फांसी लगाईं? इसकी जाँच की जा रही है।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers