जोन कार्यालयों में नया राशन कार्ड लेने उमड़ी भारी भीड़, अव्यवस्थाओं के बीच सुबह से लाइन में खड़ी महिलाएं |

जोन कार्यालयों में नया राशन कार्ड लेने उमड़ी भारी भीड़, अव्यवस्थाओं के बीच सुबह से लाइन में खड़ी महिलाएं

New ration card chhattisgarh: बहरहाल देखना यह होगा कि लेागों की परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन इस व्यवस्था को दुरूस्त करता है या फिर ऐसे ही भगवान भरोसे काम चलता रहेगा।

Edited By :   Modified Date:  March 13, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : March 13, 2024/4:42 pm IST

New ration card chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है। नगर निगम जोन कार्यालयों के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड बांटा जा रहा है लेकिन इसमें भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। जोन में सिर्फ एक-एक ही काउंटर बनाए गए हैं, महिलाओं को कार्ड के लिए 5 से 6 घंटे तक कतार में खड़े रहना पड़ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 11:00 बजे से आए लोगों को शाम 4:00 बजे तक राशन कार्ड मिल पा रहा है। महिलाएं धूप और गर्मी से बेहाल हैं, इसके बावजूद काउंटर की संख्या बढ़ाई नहीं जा रही है । एक एक जोन से 18 से 20 हजार कार्ड बंटने हैं ऐसे में लगता है कि लोगों को 8 से 10 दिन और कतार में खड़े होना पड़ेगा।

read more:  Laxman Sahu suicide case: किसान की आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी, विधायक दलेश्वर साहू होंगे संजोयक

जोन कार्यालयों में भगदड़ की स्थिति

अव्यवस्था का आलम ऐसा है कि भीड़ के कारण जोन कार्यालयों में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है या फिर किसी की तबीयत इस गर्मी में बिगड़ती है तो उसके लिए यह राशनकार्ड के लिए बनाई गई अव्यवस्था ही परेशानी का सबब बन सकती है। बहरहाल देखना यह होगा कि लेागों की परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन इस व्यवस्था को दुरूस्त करता है या फिर ऐसे ही भगवान भरोसे काम चलता रहेगा।

read more: Sarangarh Fraud Case : पैसा डबल करने का झांसा देकर शिवा ने की ठगी | 4 साथियों समेत FIR दर्ज