तीर-धनुष लिए पहाड़ी कोरवाओं का दल पहुंचा मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में, CM साय ने बड़ी आत्मीयता से की मुलाकात, जाना उनका हाल-चाल |House warming program of CM residence

तीर-धनुष लिए पहाड़ी कोरवाओं का दल पहुंचा मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में, CM साय ने बड़ी आत्मीयता से की मुलाकात, जाना उनका हाल-चाल

House warming program of CM residence: तीर-धनुष लिए पहाड़ी कोरवाओं का दल पहुंचा मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में...

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2024 / 02:53 PM IST
,
Published Date: March 14, 2024 2:53 pm IST

रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य गणों, विधायकगण, विभिन्न समाज एवं संगठन सहित बड़ी संख्या में आमजनों का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय को बधाई देने देर रात तक तांता लगा रहा। अपने प्रिय मुख्यमंत्री साय से मिलकर बधाई देने प्रदेशभर से पहुंचे लोगों में गजब का उत्साह रहा। देर रात तक समाज से सभी वर्ग से बड़ी संख्या में लोगों का आना जारी रहा।

Read more: नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री का इस जिले को बड़ी सौगात, 7 नगरीय निकायों के विकास के लिए दी 4.8 करोड़ रुपए की मंजूरी 

लोगों ने सीएम साय का जताया आभार

विशेष आमंत्रित अतिथि के रुप में जशपुर से पारम्परिक वेशभूषा में तीर-धनुष सहित पहाड़ी कोरवाओं का दल भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचा और अपने मुखिया को बधाई दी। इस अवसर पर लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अल्प अवधि में लिए गए जनहित के फैसलों के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री निवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी अंचल से विभिन्न समाज और संगठन के लोग बधाई देने पहुंचे हुए थे। इनमें पद्मश्री पुरुस्कार विजेता डॉ पुखराज बाफना, मदन चौहान, भारती बंधु, अनुपूरंजन पांडे, शमशाद बेगम, डॉ सुरेंद्र दुबे, विधायक अनुज शर्मा, अजय मंडावी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई दी। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से सविता दीदी और पुर्णिमा बहन ने मुख्यमंत्री साय को शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें बधाई दी।

इसी क्रम में महादेव घाट यज्ञशाला से बाबा हरिनारायण शरण, जग्गनाथ मन्दिर समिति, बोहरा समाज, दक्षिण कौशल पीठम रायपुर से स्वामी राजीव लोचन दास जी महाराज, राम मंदिर समिति तथा विभिन्न मन्दिर एवं मठों के मठाधीश साधु संत भी गृहप्रवेश के अवसर पर बधाई देने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक के नेतृत्व में मुलाकात कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई दी।

विशेष आमन्त्रित अतिथि रहा पारम्परिक वेशभूषा में तीर-धनुष लिए पहुंचा पहाड़ी कोरवाओं का दल

मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में विशेष आमन्त्रित अतिथि के रुप में जशपुर जिले के सरधापाट क्षेत्र के ग्राम छिछली से पारम्परिक वेशभूषा में तीर-धनुष लिए पहाड़ी कोरवाओं का दल भी पहुंचा। मुख्यमंत्री साय ने बड़ी ही आत्मीयता से पहाड़ी कोरवा आदिवासियों से अपने कक्ष में मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहाड़ी कोरवा सलंगू राम, ओतना राम, महादेव, रौंहार को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया।

Read more: Aamir khan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट, कुबेर से कम नहीं है इनका खजाना… 

मुख्यमंत्री साय द्वारा मुख्यमंत्री निवास में यह सम्मान पाकर पहाड़ी कोरवाओं का दल भाव विभोर हो गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासियों के हित में लिए जा रहे फैसलों के लिए मुख्यमंत्री साय का हृदय से आभार जताया। पहाड़ी कोरवाओं से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने उन्हें आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाएं दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों तक पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष लागू हुई प्रधानमंत्री जन मन योजना का लाभ दिलवाते हुए आदिवासियों की बेहतरी के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp