रायपुर: clerk Pradeep Upadhyay suicide case रायपुर के राजस्व शाखा में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय के खुदकुशी के मामले में प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है । इस मामले को लेकर आज सर्व ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने दोषी अधिकारियों पर FIR दर्ज कर जांच चलते तक सस्पेंड करने की मांग की है । सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे । इसके अलावा पूरे प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि रायपुर में राजस्व शाखा में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने दो दिन पहले अपने पुरानी बस्ती स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसके सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे ब्राह्मण के नाम पर अफसर द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। पुरानी बस्ती पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।
वहीं कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय के सुसाइड मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदीप उपाध्याय को प्रताड़ित किया जा रहा था।कलेक्टर से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, राज्य सरकार कलेक्टर को तत्काल हटाए।
इस मामले में ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लगातार अलग-अलग समाजों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सतनामी समाज, साहू समाज के बाद अब ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित किया गया है। राज्य सरकार प्रदीप उपाध्याय के सुसाइडल नोट के आधार पर कार्रवाई करे।
छत्तीसगढ़ : धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या
3 hours ago