7th Pay Commission News in Hindi: Bhupesh Govt Order for Hike in Salary

7th Pay Commission News in Hindi: भूपेश सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, लंबे इंतजार के बाद जारी किया मानेदय में बढ़ोतरी का आदेश

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 03:53 PM IST
,
Published Date: June 5, 2023 3:53 pm IST

रायपुर: 7th Pay Commission News in Hindi मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का बजट 2023-24 में छत्तीसगढ़ के होमगार्ड के जवानों की रैंक अनुसार विधानसभा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्रालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। होमगार्ड के मानदेय में रैंक के अनुसार न्यूनतम राशि 6 हजार 300 रुपए से अधिकतम 6 हजार 420 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि 1 अप्रेल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी।

Read More: यहाँ चाचा-भतीजे की लाश ट्रेन की पटरियों पर मिली, इलाके में फैली सनसनी, हादसा, हत्या या सुसाइड? जाँच शुरू

7th Pay Commission News in Hindi होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले सैनिकों का मानदेय पहले 13 हजार 200/- प्रतिमाह था जिसमें 6 हजार 300/- की वृद्धि के साथ 19 हजार 500/- की राशि मिलेगी। इसी तरह से लान्स नायक के मानदेय 13 हजार 350 रुपए में 6 हजार 315 रुपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 665 रुपए, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में 6 हजार 330 रुपए वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपए की बढ़ोतरी की है।

Read More: नहीं थम रहा हवा-पानी का दौर, प्रदेश के 20 जिलों में बारिश-ओले के आसार, प्री मानसून जल्द देने वाला है दस्तक 

वहीं, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपए में 6 हजार 345 रुपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रुपए , कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रुपए में 6 हजार 360 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपए , कंपनी क्वाटर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रुपए में 6 हजार 375 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपए, स्वयंसेवी प्लाटून कमाण्डर के मानदेय 14 हजार 250 रुपए में 6 हजार 390 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपए ,स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रुपए में 6 हजार 420 रुपए की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रुपए की राशि प्रतिमाह मिलेगी।

रैंक के हिसाब से सरकार ने होमगार्ड जवानों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक