Hanuman temple was demolished रायपुर में ​70 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा

राजधानी रायपुर में ​70 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा गया, सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम ने हटाया मंदिर

Hanuman temple was demolished : मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 साल से सड़क चौड़ीकरण की मांग लंबित थी। फिलहाल इस प्राचीन हनुमान मंदिर की प्रतिमाओं को माई की बगिया में स्थापित किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2023 / 03:31 PM IST, Published Date : May 4, 2023/3:25 pm IST

Hanuman temple was demolished in Raipur: रायपुर। राजधानी रायपुर के बीचोबीच स्थित लाखे नगर चौक में 70 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ दिया गया है। हनुमान मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ने तोड़ा है। बताया जा रहा है कि BJP पार्षदों ने CM भूपेश बघेल से सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सड़क के चौड़ीकरण की मांग की थी।

read more:  धमतरी के सोरम गांव पहुंचा 11 लोगों का शव..गांव में पसरा मातम। बालोद सड़क हादसे में हुई है सभी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 साल से सड़क चौड़ीकरण की मांग लंबित थी। फिलहाल इस प्राचीन हनुमान मंदिर की प्रतिमाओं को माई की बगिया में स्थापित किया गया है।

read more: Shivraj Cabinet Ke Faisle: बनने जा रहा नया एसडीएम कार्यालय, अब जल्द होगा राजस्व समस्याओं का निराकरण

इसके पहले इस मंदिर को तोड़ने को लेकर विवाद हो चुका है।

 
Flowers