Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Youth Drowned In Drain राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है जहां 4 लोग नाले में डूब गए, जिनमें से 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है तो वहीं 1 की डूबने से मौत हो गई है।
Youth Drowned In Drain बता दें कि धरसीवां थाना इलाके में यहां धरसींवा स्थित कोल्हान नाला में 4 लोग डूब गए हैं। इनमें डूबने वालों में तीन युवक को सुरक्षित निकाला गया तो वहीं 1 की तलाश अब भी जारी है। मामले की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिली की रायपुर के राजतालाब निवासी 21 साल के एक युवक की डूबने से मौत हुई है। SDRF की टीम द्वारा आज सुबह शव को बरामद किया गया है।