10 Crore illegal Gold Seized in Raipur Before Diwali

Illegal Gold Seized in Raipur : बस से 10 करोड़ का अवैध सोना लेकर रायपुर पहुंचे कारोबारी, पुलिस ने दबोचा, दिवाली पर खपाने की थी तैयारी?

Illegal Gold Seized in Raipur : बस से 10 करोड़ का अवैध सोना लेकर रायपुर पहुंचे कारोबारी, पुलिस ने दबोचा, दिवाली पर खपाने की थी तैयारी?

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date:  October 18, 2024 / 02:42 PM IST, Published Date : October 18, 2024/2:42 pm IST

रायपुर: Illegal Gold Seized in Raipur  शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अवैध कारोबार का गढ़ बनते जा रहा है। जहां एक ओर आए दिन नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी ओर दिवाली आते ही अवैध ज्वेलरी खपाने की कवायद में जुटे कारोबारियों की पोल खुल रही है। आज भी राजधानी रायपुर से करीब 10 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया है। गौर करें तो पिछले 10 दिनों के भीतर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है और आज जब्त किए गए सोने के साथ 19 करोड़ रुपए के अवैध सोना-चांदी जब्त किए जा चुके हैं।

Read More: CG Naxal News: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 38 नक्सली ढेर, एसपी ने की पुष्टि, नक्सल मुक्त बस्तर बनाने में साय सरकार की सबसे बड़ी सफलता

Illegal Gold Seized in Raipur  मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायुपर के आईएसबीटी बस स्टैंड से इनकम टैक्स और टिकरा थाना पुलिस की टीम ने दबिश देकर 13 किलो सोना जब्त किया है। जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि तीन कारोबारी बस से सोना लेकर रायपुर पहुंचे थे, जिसकी सूचना पुलिस और आईटी की टीम को पहले ही लग चुकी थी। वहीं, बस के रायपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस और आईटी की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी, जैसे ही कारोबारी बस से उतरे पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read More: Wife Romance With Boyfriend: पति ने शेयर किया पत्नी का आशिकों के सा​थ रंगरलियां मनाते वीडियो, बना रखे थे कई आशिक, खुफिया कैमरे से रिकॉर्ड हुई करतूत

बता दें कि हाल ही में पुलिस ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में रूटीन चेंकिग के दौरान करीब एक टन (928 किलो ) चांदी को पकड़ी है।एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छोटा हाथी वाहन को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस को वाहन में कार्टून मिले। कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। इस दौरान जब्त किए गए सामान की कीमत 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी।

Read More: Betul News : स्कूली छात्राओं के अपहरण की कोशिश.. बेहोश कर बाइक से ले जा रहे थे बदमाश, होश में आते ही गाड़ी से कूदी लड़कियां

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो