Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: Illegal Gold Seized in Raipur शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अवैध कारोबार का गढ़ बनते जा रहा है। जहां एक ओर आए दिन नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी ओर दिवाली आते ही अवैध ज्वेलरी खपाने की कवायद में जुटे कारोबारियों की पोल खुल रही है। आज भी राजधानी रायपुर से करीब 10 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया है। गौर करें तो पिछले 10 दिनों के भीतर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है और आज जब्त किए गए सोने के साथ 19 करोड़ रुपए के अवैध सोना-चांदी जब्त किए जा चुके हैं।
Illegal Gold Seized in Raipur मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायुपर के आईएसबीटी बस स्टैंड से इनकम टैक्स और टिकरा थाना पुलिस की टीम ने दबिश देकर 13 किलो सोना जब्त किया है। जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि तीन कारोबारी बस से सोना लेकर रायपुर पहुंचे थे, जिसकी सूचना पुलिस और आईटी की टीम को पहले ही लग चुकी थी। वहीं, बस के रायपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस और आईटी की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी, जैसे ही कारोबारी बस से उतरे पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि हाल ही में पुलिस ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में रूटीन चेंकिग के दौरान करीब एक टन (928 किलो ) चांदी को पकड़ी है।एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छोटा हाथी वाहन को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस को वाहन में कार्टून मिले। कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। इस दौरान जब्त किए गए सामान की कीमत 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
3 hours ago