World record singing Vande Mataram in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। एक ऐसा रिकॉर्ड जो देश, प्रदेश और दुनिया में अनूठा होगा। दरअसल, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 11 अगस्त यानी आज रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक लाख से अधिक लोग एक साथ मिलकर देश की राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाएंगे। इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी। इस आयोजन में शामिल होने के लिए मशहूर हस्तियों ने लोगों से अपील की है।
अपील करने वालों में दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज तिवारी, बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दु्र्ग सांसद विजय बघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत कई फेमस हस्तियां शामिल हैं। कार्यक्रम में देशभर से करीब 8 हजार लोग रायपुर आएंगे।
World record singing Vande Mataram in Chhattisgarh: वंदे मातरम टीम, ओम मंडली और वसुधैव कुटुम्बकम के रोहित सिंह ‘तिरंगा’ ने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड से ‘मेरी शान, वंदे मातरम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, बिहार, कर्नाटक आदि राज्यों से लोग रायपुर पहुंचेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव से लगभग 80 बसें, बलौदाबाजार जिले से दो बसों से लोग रायपुर पहुंचेंगे। महासमुंद, अंबिकापुर और बस्तर समेत कई जिलों से लोग रायपुर पहुंचने वाले हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Sai On Dhan Kharidi: ‘हमारा गर्व – धान खरीदी…
3 hours ago