Raipur station from 9am today for 24 hours Not a single train will come

राजधानी के रेलवे स्टेशन पर आज से कल सुबह 9 बजे तक नहीं आएगी ट्रेनें, यात्रियों को हो सकती है परेशानी! जानें क्या है कारण

राजधानी के रेलवे स्टेशन पर आज से कल सुबह 9 बजे तक नहीं आएगी ट्रेनें! Raipur station from 9am today for 24 hours Not a single train will come

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2023 / 08:29 AM IST, Published Date : May 9, 2023/8:29 am IST

रायपुर: Raipur station स्टेशन के यार्ड से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन तक लगातार काम चल रहा है। स्टेशन सेक्शन का सिग्नल ऑटोमैटिक किया जा रहा है। ये काम हो जाने पर ट्रेनें आउटर में नहीं रुकेंगी, बल्कि प्लेटफार्म एक से लेकर प्लेटफार्म 7 तक किसी भी प्लेटफार्म पर धड़ाधड़ आ सकेंगी। वहीं वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी नई पटरी स्टेशन तक जोड़ने का भी काम तेजी से चल रहा है।

Read More: बातों में फंसाकर खुलवाती थी कपड़े, फिर स्क्रीनशॉट और वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने ‘सेक्सटॉर्शन’ गिरोह का किया भंडाफोड़  

Raipur station रेलवे के आला अधिकारी रात में पटरी पर नजर आते हैं। इन्हीं कामों के लिए 4 मई से रायपुर स्टेशन में ब्लाक है। अभी ट्रेनें रोक-रोककर रायपुर स्टेशन से होकर चलाई जा रही हैं। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। वहीं कई ट्रेनें दुर्ग, बिलासपुर और महासमुंद स्टेशन तक ही चल रही हैं। लेकिन, 9 मई को रायपुर स्टेशन में सुबह 9 बजे से 24 घंटे का मेगा ब्लॉक रेलवे ले रहा है। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

Read More: Gopal Krishna Gokhle Birth Anniversary : युवाओं में जगाई थी देशभक्ति की अलख, जानें भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले के जीवन से जुड़ी बड़ी बातें 

इस दौरान रायपुर स्टेशन पर किसी भी गाड़ी की एंट्री नहीं होगी। सभी ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर रोका जायेगा। प्लेटफार्म 7 और वाल्टेयर सेक्शन में डबल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के लिए ब्लॉक किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक