रायपुर: राजधानी रायपुर के नव नियुक्ति एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज चार्ज लिया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी सीएसपी और थानेदारों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि गृह विभाग ने कल देर तबादला आदेश जारी करते हुए दुर्ग में पदस्थ प्रशांत अग्रवाल को रायपुर जिले की कमान सौंपी थी। फिलहाल अधिकारियों के साथ एसपी अग्रवाल की बैठक जारी है।
बैठक के दौरान एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि बेसिक पुलिसिंग और राजधानी के हिसाब से पुलिसिंग करें। उन्होंने अपने अपने थानों में लॉ एंड आर्डर मेंटेन रखने और पब्लिकली शिकायत सही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी और विभागीय दिक्कतों को खुलकर बताने और गुंडे,बदमाश ड्रग माफियाओं पर सख्ती कर धरपकड़ के भी निर्देश दिए हैं।