Raipur RESTRO CG04

Raipur RESTRO CG04: खाने की क्वालिटी और सुविधाओं से जीता ग्राहकों का दिल, रायपुर के CG04 रेस्टोरेंट को मिला दिल्ली में इनाम

Raipur RESTRO CG04: खाने की क्वालिटी और सुविधाओं से जीता ग्राहकों का दिल, रायपुर के CG04 रेस्टोरेंट को मिला दिल्ली में इनाम

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 12:33 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 12:33 pm IST

रायपुर: Raipur RESTRO CG04 देश की राजधानी दिल्ली के होटल लीला में आयोजित एक भव्य समारोह में रेस्ट्रो सीजी04 को उत्कृष्ट स्थान मिला है। उनकी सेवा और गुणवत्ता को मान्यता देते हुए भारत के सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक रेस्तरां के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया।

Read More: Rajasthan Borewell Tragedy Updates : बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची.. सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी, JCB से की जा रही खुदाई 

Raipur RESTRO CG04 अवार्ड से सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी यह पुरस्कार न केवल उनकी सेवा गुणवत्ता को मान्यता देता है, बल्कि भारतीय रेस्तरां उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान को भी सराहता है। यह पुरस्कार प्राप्त करने पर RESTRO CG04 की टीम को हार्दिक बधाई। इस उपलब्धि के साथ, RESTRO CG04 अपने ग्राहकों को और भी बेहतर सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में लगातार अग्रसर रहेगा।

Read More: Bihar Latest News : दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग.. 80 घर जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप  

इस अवसर पर अन्य मान्यता प्राप्त रेस्तरां जैसे कापर चिमनी, दारियागंज, रोxee बंगलौर, और महेश लंच होम भी उपस्थित थे। पुरस्कार ग्रहण करने के लिए RESTRO CG04 के प्रबंध निदेशक परविंदर सिंह खानुजा और सरबजीत सिंह खानुजा समारोह में उपस्थित थे। RESTRO CG04 की इस उपलब्धि ने उनके समर्पण और उत्कृष्टता को उजागर किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers