Raipur police arrested Rashid Khan alias Raja Baijhar

Raipur News: गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस.. तभी बदमाश ने अड़ा दिया कट्टा, फिर जवानों ने ऐसे लगाई हाथ में हथकड़ी

गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस.. तभी बदमाश ने अड़ा दिया कट्टा, Raipur police arrested Rashid Khan alias Raja Baijhar

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: November 11, 2024 / 01:53 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 1:53 pm IST

नई दिल्लीः Raipur News रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। जुलाई माह से फरार चल रहा हत्या का अभियुक्त राशिद खान उर्फ राजा बैझर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सजायफ्ता राशिद खान को 2017 में संतोष पांडे हत्याकांड में आजीवन कारावास सजा मिली थी। वह पैरोल पर था। इसके बाद भी वह जेल नहीं गया।

Read More : UPPSC Protest: पुलिस की डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट पर डटे हजारों छात्र, PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर उतरे सड़कों पर 

Raipur News दरअसल, राशिद खान उर्फ राजा बैझर को 2017 में संतोष पांडे हत्याकांड में आजीवन कारावास सजा मिली थी। पैरोल लेकर वह जेल से बाहर आया था, लेकिन वह वापस जेल नहीं गया। वह बुलेट और पिस्टल खरीदकर खुलेआम दहशत फैला रहा था। इतना ही नहीं शहर में उगाही और वसूली का काम करने लगा। IBC24 के खुलासे के बाद जेल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई और खबर से बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Read More : Vistara Last Flight Today: आज से इतिहास के पन्नों में दब जाएगा ‘विस्तारा’ का नाम.. भरेगी आखिरी उड़ान, जानें क्या है वजह 

बताया जा रहा है कि बीती रात जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस जवानों पर ही कट्टा तान दिया था। हालांकि जवानों ने अपनी सूझबूझ से उसे गिरफ्तार लिया है।

 
Flowers