Reported By: Sandeep Shukla
,नई दिल्लीः Raipur News रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। जुलाई माह से फरार चल रहा हत्या का अभियुक्त राशिद खान उर्फ राजा बैझर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सजायफ्ता राशिद खान को 2017 में संतोष पांडे हत्याकांड में आजीवन कारावास सजा मिली थी। वह पैरोल पर था। इसके बाद भी वह जेल नहीं गया।
Raipur News दरअसल, राशिद खान उर्फ राजा बैझर को 2017 में संतोष पांडे हत्याकांड में आजीवन कारावास सजा मिली थी। पैरोल लेकर वह जेल से बाहर आया था, लेकिन वह वापस जेल नहीं गया। वह बुलेट और पिस्टल खरीदकर खुलेआम दहशत फैला रहा था। इतना ही नहीं शहर में उगाही और वसूली का काम करने लगा। IBC24 के खुलासे के बाद जेल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई और खबर से बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस जवानों पर ही कट्टा तान दिया था। हालांकि जवानों ने अपनी सूझबूझ से उसे गिरफ्तार लिया है।
रायपुर में सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत
9 hours agoCG Sakti News : तालाब में तैरता मिला युवक का…
9 hours ago